फैन ने सिर्फ पूछा था मासूम सा सवाल, पृथ्वी शॉ ने दिया इतना गंदा और घटिया जवाब
पृथ्वी शॉ इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन्स के सवालों के जवाब दे रहे थे।
अद्यतन - Dec 26, 2022 4:48 pm

बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में काफी उम्मीदों के साथ एंट्री ली थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उन उम्मीदों पर पानी फिर गया और शॉ टीम इंडिया से बाहर हो गए। दूसरी ओर पृथ्वी घरेलू क्रिकेट में रन भी बना रहे हैं, लेकिन उनकी भारतीय टीम में फिर से वापसी नहीं हो पा रही है। इस बीच अब वो अपनी एक इंस्टा स्टोरी को लेकर खबरों में आ गए, जिसका कारण है उनका एक जवाब।
साल 2021 में पृथ्वी शॉ दिखे थे टीम इंडिया के साथ आखिरी बार
पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया का प्रमुख बल्लेबाज माना जा रहा था, लेकिन अब उनको टीम इंडिया से खेले डेढ़ साल होने वाला है। शॉ ने टीम इंडिया से टेस्ट प्रारूप में 2018 में डेब्यू किया था और अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2020 के आखिर में खेला था। दूसरी ओर वनडे में 2020 में डेब्यू करने वाले शॉ ने साल 2021 जुलाई में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।
पृथ्वी शॉ ने फैन को दिया इतना गंदा जवाब!
*पृथ्वी शॉ इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन्स के सवालों के जवाब दे रहे थे।
*एक फैन ने पूछा शॉ से कि, आप सुबह उठकर सबसे पहले क्या करते हो।
*पृथ्वी ने फैन के सवाल का उड़ाया मजाक और लिखा- POTTY।
*अब उनका ये जवाब सोशल मीडिया पर हो रहा काफी ज्यादा वायरल।
फैन के सवाल पर पृथ्वी शॉ ने दिया था ये जवाब

हाल ही में अपनी कार के साथ डाली थी कुछ तस्वीरें
हाल ही में चयन ना होने पर गए थे नाराज
बांग्लादेश के दौरे के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तब पृथ्वी शॉ का चयन वनडे और टेस्ट टीम में नहीं हुआ। जिसके बाद शॉ ने साई बाबा की तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर लगाकर लिखा था, आप सब देख रहे हो ना।