ऋतुराज गायकवाड़ को अपने स्ट्राइक रेट पर भी ध्यान देने की जरूरत: आकाश चोपड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋतुराज गायकवाड़ को अपने स्ट्राइक रेट पर भी ध्यान देने की जरूरत: आकाश चोपड़ा

ऋतुराज गायकवाड़ को तेजी से रन बनाना होगा। उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलों में काफी धीमा खेला है: आकाश चोपड़ा

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: IPL/BCCI)
Ruturaj Gaikwad (Photo Source: IPL/BCCI)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ भले ही IPL 2022 सीजन में रन बनाने की सूची में अपने आप को शामिल कर चुके हैं लेकिन उनको अपने स्ट्राइक रेट को बेहतर करना होगा।

बता दें कि, गायकवाड़ ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 53 रन की पारी खेली थी। हालांकि उन्होंने इस पारी में 49 गेंदें खेली और उसमें 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। CSK ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133 रन बनाए। जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने ये लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

बता दें कि, IPL 2022 संस्करण में 20 मई को मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला होगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों का आखिरी लीग स्टेज मुकाबला है। इस मुकाबले के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, CSK को थोड़ा और खुलकर खेलना चाहिए।

ऋतुराज गायकवाड] को तेजी से रन बनाने होगें। उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलों में काफी धीमे खेला है। मेरे हिसाब से नंबर-3 पर मोईन अली को बल्लेबाजी करनी चाहिए। अगर चेन्नई को रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायडू को आराम देना है तो नंबर-4 पर शिवम दुबे और नंबर-5 पर एन. जगदीशन को खिलाना चाहिए। नंबर-6 पर मैं महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहूंगा। उन्होंने इस संस्करण में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।

मथीशा पथिराना के प्रदर्शन से प्रभावित हुए आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स के मथीशा पथिराना को लेकर कहा कि, टीम की गेंदबाजी काफी सटीक है, लेकिन मुझे नहीं पता वो किन खिलाड़ियों को इस मुकाबले में प्लेइंग XI में शामिल करेंगे। मथीशा पथिराना ने अपने डेब्यू मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। उनका एक्शन मलिंगा जैसा है और वह धीमी गेंदें काफी अच्छी तरह से डालते हैं। वो 4 ओवर में 45 रन पिट सकता है लेकिन उनके विकेट लेने की उम्मीद बहुत है।

मथीशा पथिराना ने अपनी पहली आईपीएल ही गेंद पर शुभमन गिल का विकेट चटकाया था। उन्होंने गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का भी विकेट लिया था। उन्होंने कुल 24 रन देकर दो विकेट झटके थे।

close whatsapp