सनराइजर्स हैदराबाद के फेयरवेल वीडियो से भी गायब हुए डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है फेयरवेल वीडियो।
अद्यतन - अक्टूबर 10, 2021 11:01 पूर्वाह्न

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शायद अब कभी भी IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से ना खेलें। इस सीजन में टीम ने इस खिलाड़ी को एकदम साइड लाइन कर दिया था, जिसके बाद कई बार इस बल्लेबाज का दर्द सामने आया है। वहीं, एक बार फिर SRH की टीम ने वॉर्नर को एक बड़ा झटका दिया है और इसका खुलासा खुद वॉर्नर ने किया है।
टीम के फेयरवेल वीडियो से भी गायब हुए डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर के लिए IPL का ये साल सबसे खराब रहा है, पहले इस खिलाड़ी को बीच सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तानी से हटा दिया था और फिर दूसरे फेज में वॉर्नर टीम से भी निकाल दिए गए थे। इसके बाद डेविड लगातार सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर रहे थे और फैन्स को भी लगातार कमेंट के जरिए जवाब दे रहे थे। इस बीच उनका एक कमेंट तेजी से वायरल हो गया।
*सनराइजर्स हैदराबाद ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है फेयरवेल वीडियो।
*वहीं इस फेयरवेल वीडियो में टीम के कोच और खिलाड़ी हैं, लेकिन डेविड वॉर्नर गायब हैं इस वीडियो से।
*वीडियो पर कमेंट कर एक फैन ने वॉर्नर से पूछा, आप कहा हो MAMA।
* वॉर्नर ने फैन को जवाब देते हुए लिखा- मुझे वीडियो करने के लिए नहीं बोला गया।
यहां पढ़ें वो वायरल कमेंट

इस वीडियो में नहीं शामिल किया गया वॉर्नर को
फैन ने किया SRH टीम से खास अनुरोध
दूसरी ओर एक पोस्ट पर टीम के एक फैन ने कमेंट के जरिए अगले साल वॉर्नर को रिटेन करने को कहा, जिसपर इस खिलाड़ी ने रिएक्शन देते हुए हंसी वाली इमोजी बनाई। सोशल मीडिया पर वॉर्नर फैंस को हर बार जवाब देते देखे गए हैं।
वॉर्नर का रिएक्शन
