इरफान पठान ने चुनी ICC T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम, जाने किन खिलाड़ियों को मिली जगह? - क्रिकट्रैकर हिंदी

इरफान पठान ने चुनी ICC T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम, जाने किन खिलाड़ियों को मिली जगह?

2 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप

Irfan Pathan (Image Credit- Twitter X)
Irfan Pathan (Image Credit- Twitter X)

ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान ने भारतीय टीम का चयन किया है। गौरतलब है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप यूएस और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से शुरू हो रहा है।

तो वहीं जब आखिरी बार भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था, तो उस टीम में इरफान पठान की भूमिका काफी अहम रही थी। फाइनल मैच में पठान को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया था। तो वहीं अब उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की 12 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसको लेकर उन्हें लगता है यह टीम टी20 वर्ल्ड कप जीत सकती है।

इरफान ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल 2024 के ठीक बाद शुरू हो रहा है। तो वहीं टूर्नामेंट से पहले इरफान पठान ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो टाइमआउट पर कहा कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में सीधे जगह मिलनी चाहिए। हालांकि, बाकी जगहों के लिए खींचतान होने वाली है।

रोहित, कोहली और पांड्या के अलावा पठान ने अपनी इस टीम में विकेटकीपर के रोल के लिए इंजरी के वापसी कर रहे ऋषभ पंत, कम अनुभवी जितेश शर्मा और अनुभवी केएल राहुल का नाम सुझाया है।

इसके अलावा तेज गेंदबाजी में पठान ने अर्शदीप सिंह की जगह मोहसिन खान को जगह दी है, जबकि अन्य दो तेज गेंदबाजों में उन्होंने मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का नाम सुझाया है। साथ ही स्पिन विभाग में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव और रवि विश्नोई का चयन पठान ने किया है।

इरफान पठान के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, जितेश शर्मा, केएल राहुल, मोहसिन खान, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रवि विश्नोई।

बता दें कि बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा अप्रैल के आखिरी सप्ताह में कर सकता है। जबकि टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा करने की आखिरी तारीख 1 मई 2024 है।

close whatsapp