World Cup 2023 Final: कोहली को हाथ लगाने की थी चाहत, अब हवा के साथ लात भी खाएगा ये फैन - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023 Final: कोहली को हाथ लगाने की थी चाहत, अब हवा के साथ लात भी खाएगा ये फैन

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा है।

India vs Australia, Final (Image Credit- Twitter)
India vs Australia, Final (Image Credit- Twitter)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के दौरान मैदान पर घुसे एक दर्शक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच के दौरान, भारतीय पारी के 14वें में यह फैन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए मैदान पर घुस गया था, और मैदान पर पहुंचते ही इसने स्ट्राइक पर मौजूद विराट कोहली को गले लगाने की कोशिश की थी, लेकिन कोहली ने ऐसा करने से मना कर दिया।

लेकिन अब स्टेडियम के ब्रीच ऑफ रूल के चलते इस फैन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही बता दें कि इस फैन को अहमदाबाद के चंदन खेड़ा पुलिस स्टेशन (Chandkheda Police Station) ले जाया गया है। तो वहीं इसको लेकर एनआई ने एक वीडियो में जारी किया है। साथ ही यह फैन पेलिस्टीन समर्थक था, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फैन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है।

देखें फैन को हिरासत में लेने की वीडियो

देखें फैन के स्टेडियम में घुसने की वीडियो

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहली पारी का हाल 

दूसरी ओर, आपको मैच का हाल बताएं तो भारतीय टीम ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के आगे सिर्फ 240 रन ही बना पाई। भारत के लिए टाॅप ऑर्डर में आज शुभमन गिल (4 रन) और श्रेयस अय्यर (4 रन) ने निराश किया। हालांकि, विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) के अर्धशतक व रोहित शर्मा की 47 रनों की पारियों की वजह से टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और सभी को विकेट मिले। मिचेल स्टार्क को सर्वाधिक 3 विकेट मिले, तो जोश हेजलवुड व पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा ग्लेन मैक्सेवल व एडम जंपा को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- World Cup Final 2023: Google के AI टूल BARD ने फाइनल शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित किया

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए