हरभजन सिंह के बर्थडे पर शुभकामनाओं की आई बाढ़, साथी खिलाड़ियों ने कुछ इस तरह किया विश

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह आज 3 जुलाई को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Advertisement

Harbhajan Singh. (Image Source: Twitter)

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह आज 3 जुलाई को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस अवसर पर फैन्स से लेकर क्रिकेटर तक ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बर्थडे विश किया। टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई शानदार परफॉर्मेंस दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

Advertisement
Advertisement

भज्जी ने भारत की ओर से 103 टेस्ट मैच खेले हैं और 417 विकेट अपने नाम किए। करियर के दौरान अनिल कुंबले के साथ मिलकर वे विपक्षी टीमों पर दबदबा बनाए रखते थे। वह टेस्ट में भारत के चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। भज्जी ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हैट्रिक लिया था। वह सबसे लंबे फार्मेट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।

हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 32 विकेट हासिल किए थे, जो एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। बता दें कि हरभजन 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे हैं।

विवादों से भी रहा है नाता

हालांकि, पूर्व क्रिकेटर का विवादों से भी नाता रहा है। 2008 में ऑस्ट्रेलिया में मंकीगेट कांड ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था। हरभजन सिंह पर तीन मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया। लेकिन प्रतिबंध के खिलाफ अपील हुई और इसे आधे मैच की फीस के साथ जुर्माने में तब्दील कर दिया गया।

इसके बाद अगले ही साल आईपीएल में खेलते समय श्रीसंत के साथ उनका विवाद हो गया। बीसीसीआई ने मामले में हरभजन को निलंबित भी कर दिया। हालांकि, अब श्रीसंत और हरभजन दोनों अच्छे दोस्त हैं और अक्सर साथ में कमेंट्री पैनल में नजर आते हैं।

बहरहाल तमाम विवादों के बावजूद हरभजन सिंह टीम इंडिया के सर्वकालिक महान ऑफ स्पिनरों में से एक हैं। उन्होंने 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उसके बाद से वह अब कमेंट्री करते हुए दिखते हैं।

उनके बर्थडे के मौके पर सोशल मीडिया आए कुछ ऐसे रिएक्शन

 

 

 

 

ये भी पढ़ें- Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में अधिक बाउंसरों के इस्तेमाल से नाराज हैं माइकल होल्डिंग, बताई बड़ी वजह

Advertisement