घटिया प्रदर्शन के बाद भी फैन्स को बल्लेबाज विराट पर भरोसा है
बल्लेबाज विराट ने मैच के बाद डाला था सोशल मीडिया पर पोस्ट।
अद्यतन - May 9, 2022 1:15 pm

RCB टीम के बल्लेबाज विराट कोहली से इस आईपीएल सीजन में फैन्स को काफी उम्मीदें थी, लेकिन लेकिन विराट ने उन उम्मीदों पर ऐसा पानी फेरा है कि हर कोई निराश है। वो कहते हैं ना बुरे दिन आते देर नहीं लगती, ऐसा ही कुछ बल्लेबाज विराट कोहली के ,साथ चल रहा है। पहले वो टीम इंडिया की जर्सी में फ्लॉप हो रहे थे, वहीं ये कहानी इस आईपीएल के सीजन में भी जारी रही। जिसके बाद विराट को लेकर दिग्गजों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए, लेकिन इस बीच विराट के फैन्स अभी भी उनके साथ हैं।
फैन्स को भरोसा है बल्लेबाज विराट कोहली शानदार वापसी करेंगे
विराट ने टीम इंडिया के लिए आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था, उसके बाद से वो टीम इंडिया की जर्सी में शतक की तलाश में हैं। IPL में भी कहानी कोई अलग नहीं हैं, RCB के लिए भी उनका आखिरी शतक साल 2019 में ही आया था। वहीं विराट ने साल 2021 में टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था, जिसके बाद वो इस सीजन में बतौर खिलाड़ी के तौर पर खेलने उतरे थे। उसका भी असर नहीं दिखा और उनकी बल्लेबाजी मैच दर मैच फ्लॉप हो रही है।
*बल्लेबाज विराट ने मैच के बाद डाला था सोशल मीडिया पर पोस्ट।
*विराट ने टीम की तस्वीर साझा की थी और जीत पर खुशी जताई थी।
*इस पोस्ट के नीचे कोहली के फैन्स ने भर-भर के किए हैं कई कमेंट्स।
*इन कमेंट्स में विराट के सभी फैन्स उनके खराब समय में साथ दे रहे हैं।
मैच खत्म होने के बाद कोहली ने सोशल मीडिया पर डाला था ये पोस्ट
पोस्ट पर फैन्स ने किए हैं कई कमेंट्स

तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली
वहीं इस आईपीएल सीजन में विराट तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं, शुरूआत के 2 बार तो विराट लगातार गोल्डन डक पर आउट हुए थे।