फैंस पर चढ़ गया आईपीएल खुमार, धोनी को दूध से नहलाया
अद्यतन - अप्रैल 3, 2018 11:49 अपराह्न
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 11 का आरंभ 7 अप्रैल को होने वाला है और आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है जहां 2 साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे चेन्नई सुपर किंग पूरे उत्साह में है महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम पुनः इतिहास रचने को तैयार है वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नेतृत्व वाले मुंबई इंडियंस भी पूरे जोश खरोश में है इस दिन दो दिग्गज आमने-सामने होंगे जहां मुंबई इंडियंस के फिरकी के जादूगर हरभजन सिंह इस बार चेन्नई सुपर किंग की टीम से खेलेंगे.
वहीं चेन्नई के लोगों में इस बार आईपीएल का खुमारी जोरों-शोरों से दिखा जहां महेंद्र सिंह धोनी काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग ने दो बार खिताब जीता है सबसे ज्यादा फाइनल में पहुंचने वाली टीम है टीम का 2 साल के प्रतिबंध के लंबे समय के बाद आईपीएल में वापसी को लेकर चेन्नई के लोगों में काफी उत्साह है स्थानीय लोगों की बात करें तो उन्होंने IPL से पहले टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दूध से नहलाते दिखे.
https://www.instagram.com/p/BhCCrO1FcKV/
कप्तानी की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग एक ऐसी टीम है जिसने अब तक अपना कप्तान नहीं बदला है ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के क्रिकेट फैंस के लिए देवता की तरह हो गया है वही स्थानीय लोगों ने बड़ा सा पोस्टर लगाकर महेंद्र सिंह धोनी को दूध से नहलाया है जिसकी एक फोटो एम एस धोनी की ऑन ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है धोनी को नहलाने वाला वह प्रशंसा भी चेन्नई सुपर किंग की जर्सी में दिख रहा है इससे साफ जाहिर है कि वहां के लोगों में आईपीएल को लेकर कितना उत्साह भरा है.
हालांकि 2 अप्रैल महेंद्र सिंह धोनी के लिए खास रहा इस दिन भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया जिस दिन महेंद्र सिंह धोनी को राष्ट्रपति से यह सम्मान मिला है उसी दिन 2 अप्रैल एक लहजे में और भी खास है क्योंकि इसी तारीख को भारत दूसरी बार क्रिकेट में विश्व विजेता बना था महेंद्र सिंह धोनी पद्म भूषण पाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी हैं.
बता दें कि जिस समय महेंद्र सिंह धोनी को पदम भूषण सम्मान से नवाजा जा रहा था उस समय महेंद्र सिंह धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल के ड्रेस में थे वह है महेंद्र सिंह धोनी अब तक के पहले क्रिकेट खिलाड़ी है जिन्हें पद्म भूषण का सम्मान उनके संन्यास लेने से पहले दिया गया है. आईपीएल का यह पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने जा रहा है.
जहां चेन्नई सुपर किंग अब तक दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है वहीं मुंबई इंडियंस इस मामले में तीन बार चैंपियन रह चुकी है दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 13 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं और 11 मैच में चेन्नई सुपर किंग ने जीत हासिल की है इस लिहाज से यह मुकाबला लगभग बराबरी का है अब देखना यह होगा कि कौन सी टीम जीत के साथ आईपीएल का आगाज करती है.