Sarfaraz Khan के नए पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट कर पूछे तीखे सवाल, इस बीच सिराज ने दिया बल्लेबाज का साथ
Sarfaraz Khan ने अपनी एक स्टाइलिश तस्वीर शेयर की थी।
अद्यतन - Jan 17, 2025 12:52 pm

वैसे तो हर बार Sarfaraz Khan अपने खेल को लेकर खबरों में रहते हैं, लेकिन इस बार बल्लेबाज का सुर्खियों में रहने का कारण कुछ और है। दरअसल, इन दिनों मीडिया में एक खबर काफी वायरल हो रही है, जिसके तहत बताया जा रहा है कि BCCI की बैठक में कोच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने आरोप सरफराज खान पर लगाया है। इस बीच सरफराज ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसके बाद फैन्स ने कमेंट कर उनसे तीखे सवाल पूछ लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Sarfaraz Khan को मौका ही नहीं मिला
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को कड़ी हार का सामना करना पड़ा था, साथ ही इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ Sarfaraz Khan भी मौजूद थे। लेकिन इस दौरे पर सरफराज खान को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, इससे पहले सरफराज ने टीम इंडिया से न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
फैन्स ने पूछे Sarfaraz Khan से कुछ तीखे सवाल, सिराज ने भी किया कमेंट
*टीम इंडिया के बल्लेबाज Sarfaraz Khan ने अपनी एक स्टाइलिश तस्वीर शेयर की थी।
*पोस्ट पर फैन्स ने पूछे तीखे सवाल, एक फैन ने लिखा-भाई तुमने खबर लीक क्यों की।
*एक फैन ने लिखा- सारी बात लीक करने बाद Chill करता हुआ सरफराज खान।
*ये कमेंट ये भी आया कि- सरफराज भाई बात लीक नहीं करनी थी, लोकल टीम नहीं है।
*सिराज ने भी कमेंट कर लिखा-Hayiiiiiiiiiiiii pura maholl wavy kardeya।
Sarfaraz Khan के इस पोस्ट पर फैन्स ने किए हैं कमेंट्स
नए साल के मौके पर ये तस्वीरें शेयर की थी बल्लेबाज ने
IPL में किसी ने नहीं खरीदा इस बल्लेबाज को
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों को इस बार किसी ने नहीं खरीदा, जहां इस लिस्ट में सरफराज खान का नाम भी शामिल था। जहां 10 में से किसी एक टीम ने भी सरफराज खान पर भरोसा नहीं जताया, जिसके बाद वो ऑक्शन में अनसॉल्ड रहे। इससे पहले सरफराज खान दिल्ली टीम का हिस्सा थे, लेकिन वो वहां अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे।