'लंदन' वाले कोहली जी पर फूट पड़ा जनता का गुस्सा, फ्लॉप प्रदर्शन के बाद 'किंग' की फैन्स कर रहे हैं खिंचाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘लंदन’ वाले कोहली जी पर फूट पड़ा जनता का गुस्सा, फ्लॉप प्रदर्शन के बाद ‘किंग’ की फैन्स कर रहे हैं खिंचाई

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है।

Virat Kohli (Pic sOURCE-X)
Virat Kohli (Pic sOURCE-X)

इस समय टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बता दें कि, टीम इंडिया इस मैच में काफी खराब स्थिति में है। मेजबान की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली दोनों पारी में फ्लॉप रहे। जहां एक तरफ विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ एक रन बनाया वहीं दूसरी ओर दूसरी पारी में भी अनुभवी बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और 17 रन बनाकर आउट हो गए।

विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी खराब रहा है। कुछ मैच में उन्हें शुरुआत तो मिली है लेकिन उसे वो बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए हैं। मिचेल सैंटनर ने विराट कोहली को दूसरे टेस्ट की दोनों पारी में अपना शिकार बनाया।

सोशल मीडिया पर विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है। कई लोगों का यह मानना है कि विराट कोहली को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर लंदन में ही हमेशा के लिए शिफ्ट हो जाना चाहिए। दरअसल विराट कोहली का एक घर लंदन में भी है और उन्हें ज्यादातर समय वहीं बिताते हुए देखा जाता है।

विराट कोहली की सोशल मीडिया पर हो रही है जमकर आलोचना

 

बता दें कि, टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में खराब बल्लेबाजी की थी और उन्होंने सिर्फ 156 रन बनाए थे। उन्हें यह मैच जीतने के लिए 359 रनों की जरूरत है। मेजबान की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे जबकि शुभमन गिल ने सिर्फ 23 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों का योगदान दिया। हालांकि उनके अलावा टीम इंडिया की ओर से अभी तक कोई भी अन्य बल्लेबाज इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाया है।

ऋषभ पंत भी बिना खाता खोले रनआउट हो गए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन बनाए। सरफराज खान ने 9 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में बने रहना है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि इस मैच को जीतना मेजबान के लिए बहुत ही मुश्किल लग रहा है।

close whatsapp
घर पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान- WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट- महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी- टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव) टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर- टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है? भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-