वनडे वर्ल्ड कप 2023: ये क्या, डेवोन कॉनवे ने स्पिनरों को दी खुली चुनौती
डेवोन कॉनवे ने कहा है कि उन्हें यह बात समझ आ गई है कि भारतीय पिचों में स्पिन को कैसे खेलना है और उनको पूरा विश्वास है कि वो एशियन पिचों में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
अद्यतन - जनवरी 25, 2023 6:21 अपराह्न

न्यूजीलैंड के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने कहा है कि उन्हें यह बात समझ आ गई है कि भारतीय पिचों में स्पिन को कैसे खेलना है और उनको पूरा विश्वास है कि वो एशियन पिचों में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
बता दें, हाल ही में भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी। तीसरे वनडे मुकाबले में डेवोन कॉनवे ने भारत के खिलाफ 100 गेंदों में 138 रन की धुआंधार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान में 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली थी। भले ही यह टेस्ट सीरीज बराबरी में अंत हुई हो लेकिन न्यूजीलैंड बल्लेबाज ने इसमें 2 शतक जड़े।
डेवोन कॉनवे की मैंने तो अगर स्पिनरों को अच्छी तरह से खेलना है तो बल्लेबाज को कुछ अलग हटके शॉट्स खेलने होंगे। उनके मुताबिक भारतीय पिचों में स्पिनरों को काफी मदद मिलती है और इसीलिए बल्लेबाज को कुछ नए शॉट्स के बारे में पता होना चाहिए।
मैंने यह सीखा है कि उपमहाद्वीप में स्पिनरों के खिलाफ कैसे अच्छा प्रदर्शन किया जाए: डेवोन कॉनवे
डेवोन कॉनवे ने तीसरे वनडे मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। जिस तरीके से मैंने पिछले एक से डेढ़ महीने में बल्लेबाजी की है और जिस तरीके से मैंने स्पिनरों को खेला है उसको देखकर मैं अपने आप से काफी खुश हूं। मैंने काफी कुछ सीखा है और यह भी कि उपमहाद्वीप में स्पिनरों के खिलाफ कैसे अच्छी बल्लेबाजी की जाए।
मैंने यह चीज भी सीखी है कि कैसे गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला जाता है। आपको उनके खिलाफ स्वीप, रिवर्स स्वीप ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहिए। हमारी टीम में काफी अनुभव है। पाकिस्तान में हमारे साथ केन विलियमसन भी थे और हमने बल्लेबाजी को लेकर काफी बातचीत की। टॉम लाथम जिन्होंने ऐसी परिस्थितियों में काफी बल्लेबाजी की है उनसे भी मैंने काफी कुछ सीखा। मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मैं हमेशा चीजों को समझना चाहता हूं और तमाम लोग मुझे इस चीज को लेकर काफी कुछ बताते हैं।’
अब 27 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। डेवोन कॉनवे को टी-20 टीम में भी शामिल किया गया है। अब देखते हैं वो टी -20 सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं।