बर्थडे बॉय कुलदीप यादव को मिला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलने का मौका तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

बर्थडे बॉय कुलदीप यादव को मिला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलने का मौका तो फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

कुलदीप यादव ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था अपना आखिरी टेस्ट मैच 

Kuldeep Yadav (Image Source: Getty Images)
Kuldeep Yadav (Image Source: Getty Images)

केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश का सामना कर रही है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच 14 दिसंबर से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चिटगांव में खेला जा रहा है। मैच में इंडिया ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

हालांकि जब इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की घोषणा हुई तो टीम मैनेजमेंट ने सभी चौंकाते हुए चाइनामैन कुलदीप यादव को मैच के लिए टीम में शामिल किया। मैच में केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया तीन स्पिनरों के साथ खेलने उतरी है जिसमें कुलदीप के अलावा रवि अश्विन और अक्षर पटेल मौजूद हैं।

बता दें कि इस मैच में से पहले कुलदीप यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 के मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला था। इसके अलावा वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भी खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने 1 विकेट निकालकर टीम इंडिया को 227 रनों की बड़ी जीत दिलाने में योगदान दिया था।

28 साल के हो गए हैं कुलदीप

बता दें कि बुधवार को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। इतनी काबीलियत होने के बावजूद कुलदीप को टीम इंडिया के लिए पांच साल में सिर्फ 8 टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करत हुए 26 विकेट अपने नाम किए है।

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में 57 देकर पांच विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन हैं। वहीं कुलदीप यादव इतने ही मैच में कुल दो बार पांच विकेट हाॅल अपने नाम कर चुके हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी कर कुलदीप यादव टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

कुलदीप यादव के पहला टेस्ट मैच खेलने पर फैंस ने कुछ यूं दिए रिएक्शन 

close whatsapp