वेंकटेश अय्यर के वनडे डेब्यू को देख सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ इस तरह के प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

वेंकटेश अय्यर के वनडे डेब्यू को देख सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ इस तरह के प्रतिक्रिया

आईपीएल के पिछले सीजन में वेंकटेश अय्यर ने KKR के लिए किया था शानदार प्रदर्शन।

Venkatesh Iyer. (Photo Source: (BCCI/Twitter)
Venkatesh Iyer. (Photo Source: (BCCI/Twitter)

पिछले साल यूएई में आयोजित आईपीएल-14 के दूसरे फेज से पहले वेंकटेश अय्यर का नाम शायद कोई जानता होगा। अय्यर ने दूसरे फेज में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और उसके बाद उनकी किस्मत ऐसी बदली की अचानक से भारतीय टीम के दरवाजे उनके लिए खुल गए। और अब वो धीरे-धीरे भारत के लिए सभी फॉर्मेट में अपना डेब्यू करते हुए नजर आ रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टी-20 डेब्यू करने के बाद वेंकटेश अय्यर को 19 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे में डेब्यू का मौका मिला। उनके वनडे डेब्यू को देखकर क्रिकेट फैंस भी काफी खुश दिखे और सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए।

IPL-2021 के दूसरे फेज में वेंकटेश अय्यर ने किया था शानदार प्रदर्शन

अय्यर को पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने का मौका यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मिला। अय्यर ने हाथ आए इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और पारी की शुरुआत करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।

अय्यर ने आईपीएल में खेले गए 10 मैच की 10 पारियों में 41.11 के औसत और 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर 67 रन रहा। इसके बाद उन्होंने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए।

अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी इस सीजन में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए 7 मैच में दो शतक की मदद से 379 रन बनाए और इस दौरान 9 विकेट भी झटके। चंडीगढ़ के खिलाफ अय्यर ने 151 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं केरल के खिलाफ उन्होंने 112 रन बनाए। केरल के खिलाफ उन्होंने 55 रन देकर 3 विकेट भी झटके। इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में बतौर ऑलराउंडर जगह मिली।

वेंकटेश अय्यर के वनडे डेब्यू पर सोशल मीडिया पर सभी ने दिए इस प्रकार के प्रतिक्रिया

close whatsapp