दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन को मौका नहीं मिलने पर भड़के फैन्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन को मौका नहीं मिलने पर भड़के फैन्स

अश्विन को पहले टेस्ट मैच में भी नहीं मिला था मौका

Ravichandran Ashwin and Virat Kohli

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए एक बार फिर टीम में स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को जगह नही मिली है, जिसके बाद फैन्स निराश हैं। साथ ही कुछ फैन्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा निकाला और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को अपने निशाने पर लिया। आपको बता दें कि पहले टेस्ट में भी अश्विन टीम में नहीं थे।

अश्विन को लेकर क्या बोले फैन्स

टीम इंडिया के स्पिन स्टार आर अश्विन टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से हैं, साथ ही वो अपने बल्ले से भी कमाल करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इंग्लैंड में अश्विन को मौका नहीं देने पर फैन्स विराट से निराश हैं और ट्विटर के जरिए वो गुस्सा निकाल रहे हैं।

*एक फैन ने ट्वीट कर लिखा- अश्विन को टीम में शामिल ना करना सबसे बड़ी गलती।
*किसी ने लिखा की इशांत के लिए खुश हैं, लेकिन अश्विन के लिए दुखी हैं।
*एक क्रिकेट फैन इस टीम चयन को सबसे घटिया बताया।
*कुछ फैन्स के मुताबिक विराट अश्विन का टेस्ट करियर खराब कर रहे हैं।

माइकल वॉन ने भी किया अश्विन का समर्थन

वहीं टीमों के ऐलान के बाद अपने बयानों के लिए विवादों में रहने वाले इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने भी ट्वीट किया और अश्विन को लेकर अपनी बात रखी।

*वॉन के मुताबिक इंग्लैंड ने सही टीम चुनी है, लेकिन भारत ने नहीं।
*अश्विन को मौका मिलना चाहिए था- माइकल वॉन।
*अश्विन यहां अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं-माइकल।

यहां पढ़ें वॉन का ट्वीट

भारत की प्लेइंग इलेवन:  शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जॉस बटलर, मोईन अली, सैम करन, ओली रॉबिंसन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

close whatsapp