खेल के पहले ही सेशन में जसप्रीत बुमराह का कहर, साउथ अफ्रीका ऑलआउट के कगार पर
खेल के पहले ही सेशन में बुमराह ने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी है।
अद्यतन - Jan 4, 2024 3:01 pm

साउथ अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच जारी केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी घातक गेंदबाजी से मेजबान बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। खेल के पहले ही सेशन में उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट लेकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी है। उन्होंने अपना 5 विकेट हॉल भी पूरा किया।
दूसरे दिन जब मेजबान टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसका स्कोर 62/3 था। इसके बाद टीम ने स्कोर में 4 रन जोड़े ही थे कि जसप्रीत बुमराह ने डेविड बेडिंगहम (11) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने विकेटों की झड़ी लगा दी। उन्होंने मध्यक्रम के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर रुकने नहीं दिया। विकेट के गिरने के बीच मार्करम ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया।
हालांकि, बुमराह अपनी लय में थे और उन्होंने 26वें ओवर में केशव महाराज को आउट करते हुए अपना 5 विकेट हॉल पूरा किया। इस तरह वह केपटाउन में टेस्ट में दो पांच विकेट हॉल लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उनके इस शानदार प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर बुमराह की जमकर सराहना हुई।
यहां देखें एक्स पर मिली प्रतिक्रियाएं-
That's a brilliant FIVE-WICKET HAUL for @Jaspritbumrah93 🔥🔥
His second at Newlands Cricket Ground and 9th overall.#SAvIND pic.twitter.com/Y6H4WKufoq
— BCCI (@BCCI) January 4, 2024
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) January 4, 2024
SENApati ki Jai Ho! Well bowled @Jaspritbumrah93 congratulations on yet another fifer 👊🏽 #SAvIND pic.twitter.com/ZDBgmcQQiE
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 4, 2024
Bumrah wasn’t gonna stay behind in his wicket tally. Leader of pack for a reason. Brilliant 5fier. #INDvsSA
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 4, 2024
Cape Town once again showed cricketers with limited first class experience will always struggle against red ball. Truth is white ball domination can't make you a Test batsman. #INDvsSA
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 4, 2024
मुकाबले की बात करें तो पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 55 रनों पर ऑलआउट हो गई। पहले दिन मोहम्मद सिराज ने धारदार गेंदबाजी की थी और उन्होंने 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। वहीं इसके जवाब में भारत की पहली पारी 153 रनों पर सिमट गई थी।
साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और नांद्र बर्गर ने 3-3 विकेट चटकाए। वहीं साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 62 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- शान मसूद के विकेट पर फैन्स में गुस्सा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर लगाया टेक्नोलॉजी के गलत इस्तेमाल का आरोप