Shubman Gill

Twitter Reactions: अहमदाबाद में शुभमन गिल ने बल्ले से मचाही तबाही, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोका शतक

गिल ने 55 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे

Shubman Gill (Photo Source: Twitter/X)
Shubman Gill (Photo Source: Twitter/X)

आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, सीएसके कप्तान का ये फैसला उल्टा पड़ गया।

दरअसल, गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आज शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पिछले कुछ मैचों में नाकाम रहने के बाद उन्होंने सीएसके के खिलाफ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह यही नहीं रुके और आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखा।

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ 50 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से शतक बना डाला। उनके इस जोरदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। फैन्स ने उनकी जमकर सराहना की।

पहले विकेट के लिए गिल-सुदर्शन के बीच हुई 210 रनों की साझेदारी

बता दें कि शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े। सुदर्शन ने भी शतकीय पारी खेली और वह 51 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 103 रन बनाकर आउट हुए। सुदर्शन के आउट होने के तुरंत बाद गिल भी पवेलियन लौट गए। गिल ने 55 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। दोनों के इस जबरदस्त पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

गुजरात टीम की बात करें तो वह प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। टीम ने अभी तक 11 मुकाबले हैं और जिसमें से सिर्फ 4 में उसे जीत नसीब हुई है। 8 अंकों के साथ गुजराट टाइटंस अंक तालिका में 10वें पायदान पर है। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। सीएसके ने 11 मैच में से 6 में जीत दर्ज की और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम 12 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन

 

 

close whatsapp