'सबकी रिकवरी अब मंदिरों में हो रही है क्या...?'- केएल राहुल की वायरल तस्वीर पर फैंस ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘सबकी रिकवरी अब मंदिरों में हो रही है क्या…?’- केएल राहुल की वायरल तस्वीर पर फैंस ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल आगामी एशिया कप से बाहर हो सकते हैं।

KL Rahul (Photo Source: Twitter)
KL Rahul (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से चोट से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल आईपीएल 2022 के बाद चोटिल हो गए थे। पिछले साल एशिया कप से पहले राहुल ने जिम्बाब्वे दौरे से वापसी की थी। लेकिन जिम्बाब्वे दौरे समेत एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। केएल राहुल हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

जिसके चलते उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है। राहुल ने वापसी के लिए एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर केएल राहुल की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वह मंदिर में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें केएल राहुल की वो वायरल तस्वीर-

केएल राहुल हाल ही में कर्नाटक के धर्मस्थल में स्थित श्री क्षेत्र धर्मस्थल मंजुनाथ स्वामी मंदिर थे। जहां से वायरल हो रही तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान खींच रही है। सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल की वायरल तस्वीर पर मजेदार रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखें राहुल की तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन-

यह भी पढ़े- ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सामना आया बड़ा अपडेट, इस तारीख को रिलीज किया जाएगा पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2023 से बाहर हो सकते हैं केएल राहुल

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल को पूरी तरह से फिट होने में समय लगने वाला है। जिसके चलते वह आगामी एशिया कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। एशिया कप से बाहर होने के बाद अब वर्ल्ड कप में केएल राहुल की मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। केएल राहुल के बाहर होने के बाद संजू सैमसन और इशान किशन जैसे खिलाड़ी टीम में उन्हें रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते हैं।

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद टीम वेस्टइंडीज का दौरा करने के लिए तैयार है। जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।

close whatsapp