जाने क्यों Virat Kohli के फैंस ने सोशल मीडिया पर हर्षा भोगले की लगाई क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने क्यों Virat Kohli के फैंस ने सोशल मीडिया पर हर्षा भोगले की लगाई क्लास

करीब 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे कोहली

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली करीब 14 महीने बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आयोजित दूसरे टी20 मैच में खेलते हुए नजर आए थे। कोहली इस मुकाबले में रोहित शर्मा के लगातार दूसरी बार डक पर आउट होने के बाद पहले ही ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे।

कोहली ने मैच में तेज तर्रार पारी खेलते हुए 14 गेंदों में 5 चौको की मदद से 29 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं भारत ने मैच में शिवम दूबे ( 63* रन, 32 गेंद) और यशस्वी जायसवाल (68 रन, 34 गेंद) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी।

दूसरी ओर, इस मैच में विराट कोहली की पारी को लेकर जाने-माने क्रिकेट के जानकार हर्षा भोगले ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह एक ऐसी पारी थी, जिसकी टीम को जरूरत थी। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि ये कैमियो 170 रनों का पीछा करते हुए 40 गेंदों में 50 रन बनाने से बेहतर है।

बता दें कि कोहली की पारी को लेकर हर्षा भोगले ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से कहा- कोहली की 29(16) की पारी पर उनके खेल के कारण तरह-तरह के कमेंट किए जाएंगे। लेकिन टी20 के नजरिए से यह एक ऐसी ही पारी थी, जैसी कोई टीम चाहती है। टीम के 6 बल्लेबाजों में से एक ने जरूरती रनरेट से अधिक गति से रन बनाए। लेकिन कोहली एक महान खिलाड़ी हैं और हम उम्मीद करते हैं व सोचते हैं यह प्रदर्शन काफी निराशाजनक था।

जायसवाल और गिल द्वारा खेली गई ऐसी पारी 29(16) को कहीं अधिक स्वीकार किया जाएगा। हालांकि, इसे भी उसी तरह देखा जाना चाहिए। फिलहाल यह काबिलेतारीफ है कि अपने करियर के इस पड़ाव पर कोहली खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खुद को चुनौती दे रहे हैं। 170 रनों का पीछा करते हुए 29(16), 40 गेंदों में 50 रन रनाें से बेहतर पारी है।

दूसरी ओर, भोगले का यह कमेंट क्रिकेट फैंस को कुछ खास रास नहीं आया है और उन्होंने भोगले को जबाव देते हुए उनकी क्लास लगाना शुरू की।

देखें फैंस द्वारा भोगले को दिए गए जबाव

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: जाने बैंगलोर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 रिकाॅर्ड्स व आंकड़े?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए