RR के अभ्यास सत्र के दौरान जयपुर के फैंस ने जीता अश्विन का दिल; खास गाने के जरिए मांगी सेल्फी - क्रिकट्रैकर हिंदी

RR के अभ्यास सत्र के दौरान जयपुर के फैंस ने जीता अश्विन का दिल; खास गाने के जरिए मांगी सेल्फी

RR 2 अप्रैल को SRH के खिलाफ अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरूआत करेगी।

R Ashwin (Image Source: RR Twitter Screengrab)
R Ashwin (Image Source: RR Twitter Screengrab)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण के आगाज में अब एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। आगामी आईपीएल 2023 में काफी सारी नई चीजें देखने को मिलेगी, जिसने इस सीजन के लिए फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

आपको बता दें, आईपीएल 2023 का ओपनिंग मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, और सभी फ्रेंचाइजी के खिलाड़ियों ने आगामी सीजन के लिए पूरे जोरों से तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स 2 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल 2023 अभियान की शुरूआत करेगी।

आईपीएल से पहले ही अश्विन ने जयपुर में लूटी महफिल

इस बीच, भारत और राजस्थान रॉयल्स (RR) के अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का हाल ही में एक अभ्यास सत्र के दौरान प्रशंसकों ने मजेदार अंदाज में वेलकम किया। दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान, राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी ऑलराउंडर अश्विन ने मैदान में मौजूद प्रशंसकों के साथ मस्ती वाले पल बिताए या यूं कहें प्रशंसकों ने भारतीय क्रिकेटर के लिए गाना गाकर उनके साथ हंसी-मजाक किया।

इस पल को राजस्थान रॉयल्स ने कैमरे में कैद कर ट्विटर के माध्यम से अपने फैंस के साथ शेयर किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आर अश्विन अपनी ट्रेनिंग खत्म करके लौट रहे होते हैं, उस समय फैंस स्पिनर के लिए हिमेश रेशमिया के सुपर-हिट ट्रैक ‘झलक दिखला जा’ गाना शुरू कर देते हैं, और क्रिकेटर प्रशंसकों की हरकतों से प्रभावित नजर आते हैं। जिसे सुन अश्विन ने मुस्कुराते हुए कहा: “मैं उन्हें लेकर आया हूं लाया। वाह! कमाल है यार।”

यहां देखिए वो वीडियो –

यहां देखिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड:

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करिअप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।

close whatsapp