विराट की शादी को लेकर बेतुका बयान देने वाले शोएब अख्तर को फैंस ने किया बेरहमी से ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट की शादी को लेकर बेतुका बयान देने वाले शोएब अख्तर को फैंस ने किया बेरहमी से ट्रोल

कोहली को अपने करियर पर ध्यान देने के लिए शादी नहीं करना चाहिए था- शोएब अख्तर

Virat Kohli, Anushka Sharma and Shoaib Akhtar. (Photo Source: Getty Images)
Virat Kohli, Anushka Sharma and Shoaib Akhtar. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के विराट कोहली पर दिए गए बयान को सुनने के बाद फैंस ने उनके ऊपर जमकर निशाना साधा है। कोहली की खराब फॉर्म पर बोलते हुए अख्तर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज पर काफी दबाव है। 46 वर्षीय ने यह भी कहा कि अगर वह कोहली की जगह होते तो वह अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शादी नहीं करते। फैंस अख्तर के विचारों से खुश नहीं हैं

पूर्व क्रिकेटर को सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था। पिछले कुछ वर्षों से कोहली अपने टॉप फॉर्म में नहीं हैं। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में वापस दर्ज किया गया था। पिछले साल, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कार्यभार का हवाला देते हुए टी-20 से कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया था।  बाद में उन्हें वनडे में भी भूमिका से बर्खास्त कर दिया गया था।

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 2-1 से हार के बाद टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी। कई प्रशंसकों और विशेषज्ञों ने कोहली की फॉर्म में गिरावट पर अपनी विपरीत राय साझा की है। हालांकि अख्तर, जो अपने अजीबोगरीब और विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं, ने इस कहानी को एक अलग ही एंगल दिया है।

NDTV के हवाले शोएब अख्तर ने कहा कि, “अगर मैं भारत में होता और एक तेज गेंदबाज होता, तो मैं शादी नहीं करता। मैं अपने क्रिकेट पर फोकस करता, यह मेरी सोच है। यह कोहली का निजी फैसला था। अगर आपने मुझसे पूछा होता, तो मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करता। ट्विटर फैंस ने अख्तर की इस टिप्पणी को ‘सेक्सिस्ट’ करार दिया और इसके लिए उनको भारी आलोचना का सामना करना पड़ा।

यहां सुनिए शोएब अख्तर का वह बयान

कोहली ने दिसंबर 2017 में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। जनवरी 2021 में, पावर कपल ने अपने पहले बच्चे, एक बेटी का स्वागत किया और उसका नाम वामिका रखा। बल्लेबाज ने अपने बच्चे के जन्म में परिवार के साथ रहने के लिए भारत के 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पितृत्व अवकाश लिया था।

शोएब अख्तर के बयान पर फैंस के रिएक्शन

close whatsapp