'आवेश' में आकर फेंका था विराट के सामने हेलमेट, अब कोहली के गले जा पड़ा गेंदबाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आवेश’ में आकर फेंका था विराट के सामने हेलमेट, अब कोहली के गले जा पड़ा गेंदबाज

LSG बनाम RCB मैच में आवेश खान ने कोहली के सामने फेंका था हेलमेट।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

इस समय IPL 2024 में विराट कोहली की टीम यानी की RCB के बुरे हाल हैं, हर बार खिलाड़ी और सीजन बदल जाते हैं लेकिन इस टीम की किस्मत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आ रहा है। इस बीच आज RCB टीम को राजस्थान के खिलाफ मुकाबला खेलना है, उससे पहले विराट को एक पुराना किस्सा याद आ गया और उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

कैसा रहा है अब तक RCB टीम का प्रदर्शन?

IPL 2024 में दिग्गज टीमों का बुरा हाल है, CSK और MI के अलावा RCB भी लगातार हार की कहानी लिख रही है। IPL 2024 में अभी तक RCB टीम ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने सिर्फ 1 ही मैच जीता है और बाकी के 3 मैचों में फाफ की सेना को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं आज जयपुर में RCB के सामने विजय रथ पर सवार RR टीम होगी, ऐसे में विराट कोहली के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाजों को भी अपना दम दिखाना होगा और टीम को फिर से जीत की पटरी पर लाना होगा।

आज उस ‘हेलमेट’ कांड का बदला लेंगे विराट कोहली

*LSG बनाम RCB मैच में आवेश खान ने कोहली के सामने फेंका था हेलमेट।
*अब RR टीम में हैं आवेश, आज राजस्थान के सामने होगी RCB टीम की चुनौती।
*मैच से पहले विराट ने आवेश की ली चुटकी, बोला- ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा।
*इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में आवेश को फैन्स ने कर दिया जमकर ट्रोल।

विराट कोहली और आवेश खान की मुलाकात जोरदार थी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

यशस्वी ने ली खास टिप्स विराट कोहली से

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

आज के मैच की कुछ इस प्रकार हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपली, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

close whatsapp