मार्क वुड एक समझदार गेंदबाज है, उनके पास पेस के अलावा काफी वेरिएशन है: फारुख इंजीनियर - क्रिकट्रैकर हिंदी

मार्क वुड एक समझदार गेंदबाज है, उनके पास पेस के अलावा काफी वेरिएशन है: फारुख इंजीनियर

मार्क वुड ने टी-20 विश्व कप 2022 में अब तक की सबसे तेज गेंद फेंकी है।

Mark Wood and Farokh Engineer (Image Credit- Twitter)
Mark Wood and Farokh Engineer (Image Credit- Twitter)

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर को लगता है कि इंग्लैंड के मार्क वुड एक समझदार गेंदबाज हैं। वह तेज गेंदबाजी के अलावा भी अपने साथ काफी वैरायटी लाते हैं।

गौरतलब है कि विश्व क्रिकेट में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए मशहूर मार्क वुड टी-20 विश्व कप 2022 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। वुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी थी। लेकिन वह पिछले काफी समय से चोट के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए थे।

साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी आक्रमण के एक प्रमुख गेंदबाज हैं। जिन्होंने जोफ्रा आर्चर की कमी नहीं खलने दी है। और अब वुड को लेकर फारुख इंजीनियर ने बड़ा बयान दिया है

फारुख ने वुड को लेकर दिया बड़ा बयान

क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति शो में फारुख इंजीनियर ने मार्क वुड को लेकर कहा कि उसे अपना दृष्टिकोण नहीं बदलना चाहिए। वह जितनी तेज गेंदबाजी कर सकता है, उसे करनी चाहिए। वह बाउंसर का प्रभावी ढंग से उपयोग करता है, वह समझदार गेंदबाज हैं। और बात यह है कि सभी इंग्लिश खिलाड़ी पेशेवर क्रिकेट खेलते हैं।

इसके अलावा फारुख ने कहा कि, सैम करन को अफगानिस्तान के खिलाफ विकेट इसलिए मिले क्योंकि वह एक समझदार गेंदबाज हैं। न तो वह दुनिया का महानतम गेंदबाज हैं और न ही सबसे तेज, लेकिन वह समझदारी से गेंदबाजी करता है और सही समय पर यॉर्कर डालता है।

साथ ही आपको बता दें कि इंग्लैंड ने आज 5 नंबवर को श्रीलंका के खिलाफ मैच जीत कर टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सुपर 12 ग्रुप 1 से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें है। जबकि ग्रुप 2 की स्थिति 6 नंबवर को होने वाले मुकाबलों के बाद ही साफ हो पाएगी।

 

close whatsapp