Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 24- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

David Warner, Janhvi Kapoor and WPL. (Image Source: Instagram)
David Warner, Janhvi Kapoor and WPL. (Image Source: Instagram)

1. आईपीएल 2024 से पहले चोटिल हुए डेविड वार्नर, न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम T20I से हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर मांसपेशियों में चोट के कारण 25 फरवरी को ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम T20I मुकाबले से बाहर हो गए हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि वह 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2024 के लिए फिट हो जाएंगे। डेविड वार्नर 23 फरवरी को दूसरे T20I मैच में नहीं खेल पाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 72 रन से जीता था, क्योंकि उन्हें अन्य खिलड़ियों को मौका देने के लिए आराम दिया गया था। वार्नर लगभग 7 से 10 दिनों में रिकवर हो सकते हैं, और यह दिल्ली कैपिटल्स (DC) बड़ी राहत की खबर हैं।

2. कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर का मैदान पर दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

कर्नाटक के क्रिकेटर के होयसला का एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के एक मैच के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। यह दिल दहला देने वाली घटना बेंगलुरु में एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान हुई जब होयसला मैदान पर गिर पड़े। गिरने के तुरंत बाद, होयसला को बेंगलुरु के बॉरिंग अस्पताल ले जाया गया। होयसला को तब अस्पताल लाया गया, जब मौके पर उनकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने उन्हें पहले ही मृत घोषित कर दिया था।

3. जान्हवी कपूर ने चुने अपने पसंदीदा क्रिकेटर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली और सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपने पसंदीदा क्रिकेटरों के रूप में चुना है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि धड़क स्टार ने भारत के दिग्गज और फैन फेवरेट एमएस धोनी का नाम भी नहीं लिया, जबकि वह पूर्व कप्तान की लाइफ को लेकर एक फिल्म में काम करने जा रही हैं।

4. WPL 2024: जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने किया सीजन का आगाज, रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को हराया

WPL 2024 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले में मुंबई की एस सजना ने विजयी सिक्स लगाया और मुंबई को रोमांचक जीत दिलाई। इससे पहले दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 171 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. VIDEO: रांची टेस्ट के दौरान कैमरामैन पर भड़के रोहित शर्मा, बोले- अरे B@#@$K रीप्ले दिखाना…

रांची टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने काफी दमखम दिखाया। खासकर जो रूट (Joe Root) ने, जिनका बल्ला इस सीरीज में अब तक खामोश था। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा। इस बीच खेल के पहले दिन से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह प्रोडक्शन टीम पर नाराज नजर आए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. WPL 2024 Opening Ceremony: रंगारंग अंदाज में हुआ महिला प्रीमियर लीग का आगाज, बॉलीवुड स्टार्स ने अपने परफॉर्मेंस से जीता फैंस का दिल

रंगारंग अंदाज में महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का आगाज आज से हो गया है। बॉलीवुड स्टार्स ने शानदार प्रस्तुति देते हुए अपने परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीता। मेगा इवेंट्स में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन और बॉलीवुड ‘बादशाह’ शाहरुख खान ने गजब का डांस परफॉर्मेंस दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. Ranji Trophy 2024: मुशीर खान के बल्ले की चमक के आगे फीके पड़े अजिंक्य रहाणे-पृथ्वी शॉ; सरफराज खान के छोटे भाई ने जड़ा पहला शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने हालिया आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद अपना पहला फर्स्ट-क्लास शतक जड़ दिया है।18-वर्षीय बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) ने मुंबई के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले जा रहे 2024 रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन शानदार शतक लगाया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. UAE में रेस प्रतिस्पर्धा के बाद शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के ब्रोमांस ने इंटरनेट पर लगाई आग; आप भी देखिए वायरल वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बीच काफी अच्छी दोस्ती है, और वे हाल ही में यूएई में एक-दूसरे से मिले थे। दरअसल, शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) हाल ही में UAE ने संपन्न हुई ILT20 2024 में क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे थे, और इस दौरान उन्होंने खूब मस्ती की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. IND vs ENG 2024: पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी करने से लेकर इंग्लैंड के लिए इतिहास रचने तक, जो रूट ने बनाए अद्भुत रिकॉर्ड

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने आज 23 फरवरी से रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत में खिलाफ रिकॉर्डतोड़ शतक लगाकर अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले तीन टेस्ट मैचों में खराब फॉर्म से गुजरने के बाद, जो रूट (Joe Root) ने रांची में धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. IPL 2024: संजय मांजरेकर ने आईपीएल का पहला मैच “धोनी बनाम विराट” कराने के BCCI के फैसले पर उठाया सवाल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) के शेड्यूल को लेकर निराशा जाहिर की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 22 फरवरी को आगामी आईपीएल 2024 के पहले दो हफ्तों के शेड्यूल की घोषणा की। इस दौरान सभी दस टीमें 21 मैच खेलेंगी, जिसमें एक फ्रेंचाइजी को न्यूनतम 3 मैच और अधिकतम 5 मैच मिलेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp