Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

फरवरी 25- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Asha Shobha, Yashasvi Jaiswal and Wanindu Hasaranga. (Image Source: X)
Asha Shobha, Yashasvi Jaiswal and Wanindu Hasaranga. (Image Source: X)

1. ICC ने अंपायर को गाली-गलौज करने के लिए वानिंदु हसरंगा पर 2 मैचों का बैन लगाया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 24 फरवरी को श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा को दो मैचों के लिए बैन कर दिया, क्योंकि उन्होंने हाल ही में दांबुला में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे T20I मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर के साथ दुर्व्यवहार किया था। अंपायर के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने के लिए हसरंगा को 3 डिमेरिट अंक और 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।

2. WPL 2024: एक नजर डालिए RCB-W vs UP-W मुकाबले के टॉप-10 मीम्स पर

WPL 2024 का दूसरा मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच खेला गया, जहां स्मृति मंधाना की टीम ने रोमांचक मुकाबले को 2 रनों से जीत दर्ज की। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलिसा हीली की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए आशा शोभना ने घातक गेंदबाजी करते हुए मैच पलट दिया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. WPL 2024, BAN-W vs UP-W: आशा शोभना ने गेंदबाजी से मचाया बवाल, बैंगलोर के खिलाफ यूपी वॉरियर्स की शर्मनाक हार

महिला प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच रोमांचक अंदाज में खेला गया। यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 155 रन की बना पाई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 रनों से जीत दर्ज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. WPL 2024: सेलिब्रेशन हसरंगा जैसी, विकेट लेने की कला हसरंगा जैसी, आखिर कौन है ये RCB की लेडी हसरंगा Asha Sobhana?

महिला प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर्स के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बोर्ड पर लगाए। यूपी वॉरियर्स की पारी के दूसरे ही ओवर में एलिसा हीली का विकेट लेकर सोफी मॉलिन्यू ने टीम को बड़ी सफलता दिलाई थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. IND vs ENG 2024: ‘रिवर्स-स्कूप हो जाता तो…’- सुनील गावस्कर ने रांची टेस्ट में शतक लगाने के बाद उड़ाया जो रूट का मजाक

पूर्व भारतीय कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में शानदार शतक के लिए जो रूट (Joe Root) की तारीफ करते हुए बेहद शानदार अंदाज में पूर्व इंग्लिश कप्तान की टांग खींची। आपको बता दें, जो रूट (Joe Root) ने रांची टेस्ट में इंग्लैंड के बैजबॉल के विपरीत ट्रेडिशनल टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए अपने करियर का 31वां शतक लगाया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. IND vs ENG: चौथे टेस्ट के खेल के दूसरे दिन की हाइलाइट्स: मुकाबले के टर्निंग पॉइंट्स और बाकी आंकड़ों के बारे में जाने यहां

भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच रांची में हो रहा है। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 219 रन बना लिए हैं। वो अभी भी पहली पारी में 134 रनों से पीछे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. दिल जीतना कोई सचिन तेंदुलकर से सीखे, दिव्यांग क्रिकेटर आमिर से मिलकर बना दिया उस प्लेयर का दिन

महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर पैरा-एथलीट आमिर हुसैन लोन से मुलाकात की। 8 साल की उम्र में एक दुर्घटना में शामिल होने के बाद लोन ने कई चुनौतियों का सामना किया। उस एक्सीडेंट में उन्होंने अपने दोनों हाथ खो दिए थे। बहरहाल, उनके समर्पण और कड़ी मेहनत की वजह से उन्हें राज्य की पैरा-क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. IND vs ENG 2024: रांची टेस्ट में अर्धशतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा सहवाग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, कोहली-द्रविड़ के आइकोनिक रिकॉर्ड की भी बराबरी की

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक जड़ा। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों में टेस्ट में लगातार दो दोहरे शतक जड़ चुके हैं, और अब आज 24 फरवरी को प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने चौथे मैच में एक और अर्धशतक लगाया। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp