WTC फाइनल से पहले फील्डिंग कोच टी दिलीप ने टीम इंडिया को कराई स्पेशल कैच प्रैक्टिस  - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल से पहले फील्डिंग कोच टी दिलीप ने टीम इंडिया को कराई स्पेशल कैच प्रैक्टिस 

टीम इंडिया 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल खेलेगी

Team India (Image Credit- Twitter)
Team India (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से खेला जाएगा। बता दें कि यह टीम इंडिया का लगातार दूसरा WTC फाइनल है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस मार्की टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है।

गौरतलब है कि पिछली बार WTC के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस बार रोहित शर्मा एंड कंपनी कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी। दूसरी ओर इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग टी दिलीप ने खिलाड़ियों को स्पेशल कैच प्रैक्टिस कराई है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बता दें कि बीसीसीआई ने आज 2 जून, शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर, एक वीडियो साझा किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी कैच लपकने की स्पेशल प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं इसमें खास बात है कि खिलाड़ियों को फील्डिंग कोच ने दो ग्रुप में बांटा और उनसे हाई, लो और तेज कैच लपकवाने की प्रैक्टिस कराई।

देखें वीडियो

पूरी भारतीय टीम इंग्लैंड में इकठ्ठी हुई

गौरतलब है कि जैसे-जैसे भारतीय खिलाड़ियों की टीमें आईपीएल 2023 से बाहर होती जा रही थी, वैसे-वैसे खिलाड़ी यूके टुकड़ियों में पहुंचना शुरू हो गए थे। अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर सबसे पहले यूके पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे।

तो वहीं अब 29 मई, 2023 को आईपीएल का 16वां सीजन खत्म हो गया, तो भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी यूके पहुंच चुके हैं और अपनी तैयारियों को अंतिम रूप में देने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर इस बार अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जीत हासिल करनी है तो सीनियर प्लेयर जैसे विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद सिराज और रवि अश्विन का प्रदर्शन महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है।

WTC Final के लिए भारत की टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।

close whatsapp