रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर दूसरा खिताब किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर दूसरा खिताब किया अपने नाम

फाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को दी मात।

India Legends. (Photo Source: Twitter)
India Legends. (Photo Source: Twitter)

इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को हराकर अपना दूसरा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ खिताब अपने नाम किया। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में भारतीय टीम ने शनिवार, 1 अक्टूबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से मात दी।

श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया निराश

196 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही। पावरप्ले के अंदर लगातार ओवरों में सनथ जयसूर्या और दिलशान मुनवीरा सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। पावरप्ले के खत्म होने के ठीक बाद कप्तान तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा भी आउट होकर पवेलियन लौट गए।

78 रन के स्कोर तक टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और यहां से टीम की हार लगभग तय हो चुकी थी। लेकिन श्रीलंका के निचले क्रम के बल्लेबाज ने इशान जयरत्ने (22 में से 51) और महेला उदावटे ने अच्छी बल्लेबाजी की और उन्होंने अपनी साझेदारी से भारतीय गेंदबाजों को डराकर रखा। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद श्रीलंका की पूरी टीम 162 रनों पर ऑलआउट हो गई।

फ़ाइनल में नमन ओझा ने लगाया शानदार शतक

इससे पहले इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नमन ओझा के दमदार शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए हैं। इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने सर्वाधिक 108 रन बनाए। मैच में टीम इंडिया की भी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही कप्तान तेंदुलकर खुद गोल्डन डक पर आउट हो गए।

इसके बाद सुरेश रैना भी 2 गेंद में 4 रन बनाकर चलते बने। रैना के बाद बल्लेबाजी करने आए विनय कुमार ने नमन ओझा के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। कुमार 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं  युवराज सिंह ने 13 गेंद में 19 रन का योगदान दिया। नुवान कुलशेखरा ने श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक तीन विकेट झटके।

close whatsapp