टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एलेक्स हेल्स की इंग्लैंड टीम में हुई वापसी, तमाम प्रशंसकों ने ट्विटर पर जताई अपनी खुशी - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एलेक्स हेल्स की इंग्लैंड टीम में हुई वापसी, तमाम प्रशंसकों ने ट्विटर पर जताई अपनी खुशी

सिर्फ वर्ल्ड कप में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू हो रही सात मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भी एलेक्स हेल्स को खेलते हुए देखा जाएगा।

Alex Hales
Alex Hales. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 7 सितंबर को यह घोषणा की कि 3 साल की लंबी अनुपस्थिति के बाद एलेक्स हेल्स को आगामी टी-20 विश्वकप और पाकिस्तान के खिलाफ सात मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। बता दें, एलेक्स हेल्स को विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2019 में खेला था।

टीम के धाकड़ बल्लेबाज और शानदार विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को गोल्फ खेलते समय चोट लग गई थी जिसकी वजह से वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीसरे टेस्ट, पाकिस्तान के खिलाफ सात मुकाबलों की टी-20 सीरीज और वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। पहले ऐसा माना जा रहा था कि उनकी जगह टीम में जेसन रॉय को शामिल किया जाएगा लेकिन बोर्ड ने एलेक्स हेल्स को टीम में जगह देकर सबको हैरान कर दिया है।

बता दें, एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड के लिए कई मुकाबलों में बेहतरीन पारियां खेली हैं। उनके नंबरों की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक कुल 60 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 31.02 के औसत और 136.66 के स्ट्राइक रेट से 1644 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 अर्धशतक और 1 शतक भी दर्ज है।

टी-20 प्रारूप में एलेक्स हेल्स का शानदार प्रदर्शन

हाल ही में समाप्त हुए ‘द हंड्रेड 2022’ टूर्नामेंट में एलेक्स हेल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स को उनका पहला खिताब जिताया था। उन्होंने ना ही सिर्फ इस टूर्नामेंट में 152.35 के स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए बल्कि डेविड मलान के साथ रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग साझेदारी भी की।

पूरे टूर्नामेंट में वो इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी भी बने जिसने टी-20 प्रारूप में 10,000 से ज्यादा रन बनाए। इसमें बिग बैश और बाकी फ्रेंचाइजी टीम क्रिकेट के रन भी शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई पिच पर एलेक्स हेल्स काफी घातक बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।

सिर्फ वर्ल्ड कप में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू हो रही सात मुकाबलों की टी-20 सीरीज में भी हेल्स को खेलते हुए देखा जाएगा। इस समय इंग्लिश बल्लेबाज काफी अच्छे फॉर्म में है और वो अपने फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। अक्टूबर महीने से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है और इंग्लैंड यही चाहेगी कि हेल्स इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाए।

इंग्लैंड टीम में एलेक्स हेल्स की वापसी को लेकर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp