जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी में वापस लौटने पर कप्तान कोहली को याद आया इस WWE सितारे का नाम जिसे स्टंप माइक पर भी सुना गया
एंकल की चोट लगने की वजह से बुमराह करीब 2 घंटे के लिए मैदान से बाहर चले गए थे।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - Dec 29, 2021 3:59 pm

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में इस समय सेंचुरियन के मैदान में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। जिसके तीसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय टीम की स्थिति काफी मजबूत हो गई थी। वहीं इस बात में भी कोई संदेह कि विदेशी टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी 2 अहम तेज गेंदबाज हैं।
इन दोनों में से एक भी अनफिट होने पर टीम को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ता है। क्योंकि जब यह दोनों एक साथ गेंदबाजी करते हैं, तो बल्लेबाजी करना बेहद कठिन काम हो जाता है। वहीं इन 2 के अलावा भारतीय टीम के पास अन्य तेज गेंदबाजों में इस समय मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा और उमेश यादव का नाम शामिल है।
हालांकि यदि बुमराह अनफिट होते हैं, तो भारतीय फैंस का दिल जरूर बैठने लगता है। ऐसा ही कुछ सेंचुरियन टेस्ट मैच में तीसरे दिन देखने को मिला। जब गेंदबाजी के दौरान बुमराह का एंकल पूरी तरह से मुड़ गया था। जिसके चलते वह तुरंत मैदान में लेट गए और उन्हें काफी दर्द में भी देखा गया। लेकिन उसके बाद वह खुद चलकर मैदान से बाहर गए।
लेकिन उस समय सभी के मन में जो पहला डर आया वह यह कि क्या बुमराह भी इस सीरीज से अब बाहर हो जाएंगे। लेकिन लगभग 2 घंटे के लिए मैदान से बाहर रहने के बाद जसप्रीत बुमराह ने एकबार फिर मैदान में वापसी की। इस दौरान मोहम्मद शमी ने विकेट लेने की जिम्मेदारी को निभाते हुए साउथ अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों को इसका बिल्कुल भी लाभ नहीं उठाने दिया।
गेंदबाजी में वापस आने पर कप्तान कोहली हुए बेहद खुश
जिसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी के 60वें ओवर के बाद जसप्रीत बुमराह को फिर से गेंदबाजी करने का मौका मिला। उस समय कगिसो रबाडा और केशव महाराज एक अच्छी साझेदारी की तरफ आगे बढ़ रहे थे। लेकिन इसी दौरान अपने प्रमुख गेंदबाज को एकबार फिर से बॉलिंग में वापस आते देख कप्तान कोहली काफी खुश दिखाई दिए। जिसमें उनकी कही बात स्टंप माइक पर साफतौर पर रिकॉर्ड हो गई। इसमें कोहली ने कहा कि, आखिरकार रॉक वापिस आ गया। यह डॉयलाग उस समय काफी फेमस हुआ था जब WWE सुपरस्टार रॉक ने साल 2011 में लगभग 8 साल के बाद वापसी की थी।
यहां पर देखिए कोहली इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:
Kohli just said "finally the rock has come back..". Wonder what he was referring.. 😀 #INDvSA
— Aravind (@netcitizen) December 28, 2021
Finally the rock has come back
Kya bakchod hai kohli 🤣— 🏄🏽♂️ (@fuxxagon) December 28, 2021
Bumrah comes back to bowl after a lengthy break.
Kohli: FINALLY, THE ROCK HAS COME BACK!!
Referring to this epic comeback line by Rock, who came back to WWE in 2011 after a 8-year hiatus.
Absolute goosebumps to hear Kohli say that! What a reference! Virat um WWE fan polarku!😂 pic.twitter.com/EHe9waR4Qa
— Srini Mama (@SriniMaama16) December 28, 2021
Somebody just said 'Finally, the Rock has come back' on the stump mic.
— Venkata Krishna B (@venkatatweets) December 28, 2021
Bumrah comes back to bowl. And was that Kohli or KL who just uttered The Rock's legendary dialogue welcoming Bumrah: FINALLY, THE ROCK HAS COME BACK!! 😂😂
— Srini Mama (@SriniMaama16) December 28, 2021
What does “finally the Rock has come back” supposed to mean?
— Abhishek Mukherjee (@ovshake42) December 28, 2021
*No context Virat Kohli*
Kohli in over break: "Finally the Rock has come back"#INDvSA— Aman (@CricketSatire) December 28, 2021
https://twitter.com/NaMoStadium/status/1475847787379978244
Did anyone hear Kohli saying 'Finally the Rock has come back' when Bumrah returned? Guy really enjoys his game. #SAvIND
— Vishi (@IamShailabh) December 28, 2021
How many of you heard VIRAT shouting “FINALLY, THE ROCK HAS COME BACK” at the end of that over? boom coming to bowl I bet!
— Aditya Joshipura (@absurd_random) December 28, 2021
https://twitter.com/kshitijshah23/status/1475846323022622729
yeh kolly piche kya "the rock has come back" karra hai?
— ray (@basdukhdard) December 28, 2021
Kohli going "Finally! The Rock has come back" and bringing back Boom 😂😂😂
— Harish (@_curses) December 28, 2021
Kohli just said "finally the rock has come back..". Wonder what he was referring.. 😀 #INDvSA
— Aravind (@netcitizen) December 28, 2021