कोच को है इस वजह से विश्वास, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ में फिंच फॉर्म में आएंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोच को है इस वजह से विश्वास, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ में फिंच फॉर्म में आएंगे

Aaron Finch (Photo Source: Sportstar)
Aaron Finch (Photo Source: Sportstar)

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाले पांच वनडे मैचों की सीरीज से पहले ही आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने अपनी टीम के कप्तान आरोप फिंच को शक्ति याद दिलाते हुए कहा कि वह सबसे अच्छा खिलाड़ी है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि वह जल्द ही अपनी लय पकड़ लेंगे, उन्हें हमारे समर्थन की जरूरत है। हम इसका पूरा प्रयास कर रहे हैं।

फिलहाल खराब फार्म से जूझ रहे हैं कप्तान

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला जाएगा। इस मैच से पूर्व ही अपने कप्तान को प्रोत्साहित करते हुए जस्टिन लैंगर ने कहा कि फिंच टीम के कप्तान हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गये दूसरे टी20 में मात्र 8 रन बनाये हैं। इस समय वह अपनी खराब फार्म से जूझ रहे हैं। पिछली 19 पारियों में वह केवल एक अर्धशतक लगा पाए हैं।

उनका जैसा विध्वंसक बल्लेबाज दुनिया भर में नहीं है

लैंगर ने गुरुवार को मीडिया से बेंगलुरू में बातचीत करते हुए कहा कि वह वास्तव में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं,बहुत अच्छे इंसान भी हैं और हमारी टीम के कप्तान हैं। हम जानते हैं कि जल्द ही अपनी फार्म में वापस आयेंगे। हमें उनको समर्थन देते रहना होगा। फिंच के समान अन्य कोई विध्वंसक बल्लेबाज दुनिया भर में नहीं है। हम यदि मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की बात करें तो उनके जैसे अन्य खिलाड़ी हो भी सकते हैं लेकिन वह इन सबसे अलग हैं। वह सफेद गेंद में तो बहुत ही विध्वंसक बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि हम धैर्य रखकर उस समय का इंतजार कर रहे हैं जब फिंच अपना नेचुरल गेम दिखायेंगे।

कप्तानी में अव्वल हैं आरोन

लैंगर ने बल्लेबाजी के अलावा फिंच की कप्तानी की क्षमता की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आॅस्ट्रेलिया की टीम ने मैच जीते हैं उससे यही लगता है कि इसके पीछे कप्तान आरोप फिंच का ही दिमाग है। उनकी एक खास बात यह भी है कि वह अपनी कप्तानी में अच्छी तरह से लीड करने की निरंतरता बनाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम उनकी लीडरशिप की क्षमताओं को देखते हुए यह कह सकते हैं कि हमें टीम में अधिक बदलाव करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए हम उन्हें पूरा क्रेडिट देते हैं क्योंकि वही टीम के कप्तान हैं।

टीम के लिए कप्तान ही सबकुछ होता है

उन्होंने कहा कि मेरा अनुभव कहता है कि प्रत्येक कप्तान अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसलिए टीम अच्छा प्रदर्शन करती है। कप्तान ही टीम के हर विभाग पर पूरा ध्यान दे सकता है। उन्होंने कहा कि कप्तान को टीम मैनेजमेंट की ओर से पूरा समर्थन चाहिये। वह हम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में अच्छे कप्तान के रूप में आरोप फिंच सही भूमिका निभा रहे हैं। हम उनको प्रोत्साहित करते रहेंगे और जल्द ही रन बनाने लगेंगे। वह जल्द ही अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे।

विश्व कप से पहले स्मिथ और वार्नर की वापसी का भी किया जिक्र

लैंगर ने इस अवसर पर विश्व कप से पहले डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के वापसी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह दोनों खिलाड़ियों के संपर्क में हैं। वर्तमान समय में दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी कोहनी के चोटों से उबर रहे हैं। स्मिथ ने हाल में नेट पर प्रैक्टिस भी की है।

close whatsapp