कप्तान तो कप्तान अब हेड कोच राहुल द्रविड़ भी सीरीज हारने के बाद बना रहे हैं बहाना! - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान तो कप्तान अब हेड कोच राहुल द्रविड़ भी सीरीज हारने के बाद बना रहे हैं बहाना!

वेस्टइंडीज ने भारत को टी-20 सीरीज में 3-2 से दी मात।

Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)
Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज और भारत के बीच हाल ही में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई जिसे विंडीज टीम ने 3-2 से अपने नाम किया। इस सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। फैंस कप्तान हार्दिक और हेड कोच राहुल द्रविड़ को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं आखिरी मैच हारने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक बार फिर टीम कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पांचवें और अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद बल्लेबाजी की गहराई और 2024 टी20 विश्व कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन पर अपने विचार व्यक्त किए।

आखिरी टी-20 मैच हारने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

आखिरी मैच हारने के बाद, हेड कोच द्रविड़ ने कहा कि टीम मैनेजमेंट लाइन-अप में गहराई खोजने के लिए अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने पर काम कर रहा है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि 2024 टी20 विश्व कप के लिए टीम विंडीज के खिलाफ सीरीज की तुलना में थोड़ी अलग होगी।

आखिरी टी-20 मैच के बाद द्रविड़ ने क्रिकबज के हवाले से कहा कि, “हमारी टीम (वर्ल्ड कप के लिए) हमारे यहां मौजूद टीम से थोड़ी अलग होगी। हमारे यहां जो टीम थी, उसके संदर्भ में, इसने हमें बदलाव करने की अनुमति देने के लिए संयोजन में लचीलेपन की अनुमति नहीं दी। आगे बढ़ते हुए, हमें कुछ ऐसे क्षेत्रों पर ध्यान देना होगा जहां हम बेहतर हो सकते हैं।”

द्रविड़ ने आगे आगामी बातचीत को लेकर बात करते हुए कहा कि थिंक टैंक ने एशिया कप और वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए सेटअप में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।

close whatsapp