PSL-7 के शुरुआत से ठीक पहले कराची स्टेडियम में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ कमेंट्री बॉक्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL-7 के शुरुआत से ठीक पहले कराची स्टेडियम में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ कमेंट्री बॉक्स

पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कराची और लाहौर में 27 जनवरी से खेला जाएगा।

National Stadium Karachi (Photo Source: Instagram)
National Stadium Karachi (Photo Source: Instagram)

पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां सीजन शुरू होने में महज कुछ घंटों का वक्त बाकी रह गया है, लेकिन कराची से जो फैंस के लिए खबर आ रही है वो अच्छी नहीं है। पाकिस्तान के कराची स्टेडियम  में 25 जनवरी की रात आग लग गई। नेशनल स्टेडियम कराची में यह आग पाकिस्तान सुपर लीग के मैचों से ठीक पहले लगी है।

एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) कार्यक्रम के लिए कराची के नेशनल स्टेडियम में बनाई गई एक मेक-शिफ्ट कमेंट्री बॉक्स में आग लग गई, जो कल से शुरू होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक बीती रात मार्की इवेंट की तैयारी के दौरान बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। सूत्रों ने पुष्टि की है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इस घटना के बाद, पीसीबी के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि अब से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एक दमकल वाहन और कर्मियों को स्टेडियम में तैनात किया गया है। बता दें कि नेशनल स्टेडियम की तीसरी मंजिल पर कमेंट्री बॉक्स कमेंटेटरों और प्रसारकों के बायोसिक्योर बबल का हिस्सा होने के कारण इसे ग्राउंड फ्लोर पर ले जाया गया है।

दरअसल स्टेडियम में आगे लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्टेडियम के अंदर से काफी सारा धुंआ उठता दिखाई दे रहा है।

यहां देखिए कराची स्टेडियम में आग लगने का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khel Shel (@khelshel)

पाकिस्तान सुपर लीग टी-20 में कुल छह टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट के मुकाबले कराची और लाहौर में 27 जनवरी से खेला जाएगा। लीग का पहला चरण कराची में खेला जाएगा वहीं दूसरा चरण लाहौर में खेले जाएंगे। पहला मैच मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेला जाएगा। कराची में टूर्नामेंट के 15 मैच खेले जाएंगे, इसके बाद 10 फरवरी से मैच लाहौर में होंगे। लीग का प्लेऑफ और फाइनल भी 27 फरवरी को लाहौर में खेला जाएगा।

close whatsapp