टी-20 ब्लास्ट के फाइनल के दौरान हुआ गजब का ड्रामा, रोमांचक तरीके से हुआ मैच का अंत - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 ब्लास्ट के फाइनल के दौरान हुआ गजब का ड्रामा, रोमांचक तरीके से हुआ मैच का अंत

हैम्पशायर के गेंदबाज नाथन एलिस ने मैच के आखिरी ओवर में की शानदार गेंदबाजी।

Vitality Blast. (Photo Source: Twitter)
Vitality Blast. (Photo Source: Twitter)

एजबेस्टन में रविवार (17 जुलाई) को टी-20 ब्लास्ट के फाइनल में हैम्पशायर और लंकाशायर की टीम आमने-सामने थी। हैम्पशायर ने इस मुकाबले के आखिरी गेंद पर केवल एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि मैच के आखिरी गेंद पर बहुत सारा ड्रामा देखने को मिला। दरअसल तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने मैच की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज रिचर्ड ग्लीसन को बोल्ड कर दिया। इसके बाद टीम के खिलाड़ी और स्टेडियम में बैठे फैंस व सपोर्ट स्टाफ जश्न मनाने लगे। लेकिन कुछ ही देर बाद उन सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर मायूसी छा गई।

डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने के बाद, हैम्पशायर के पास आखिरी गेंद पर बचाव के लिए पांच रन थे। एलिस ने तब तक एक शानदार ओवर फेंका था और अंतिम गेंद पर बल्लेबाज को आउट किया। इसके बाद सभी जश्न मनाने लगे और कमेंटेटरों ने यह भी घोषणा की कि हैम्पशायर ने यह मैच जीत लिया। इसके बाद जश्न मनाने के लिए पटाखे भी फोड़े गए।

लेकिन जब अंपायरों ने आखिरी गेंद को नो-बॉल करार दिया तो हैम्पशायर के खिलाड़ी इस पर विश्वास नहीं कर सके। इस नो बॉल का मतलब था कि लंकाशायर को अब ट्रॉफी जीतने के लिए अंतिम गेंद पर केवल तीन रन चाहिए थे। इसके अलावा, टीमों को अंतिम गेंद के खेल के लिए काफी इंतजार करना पड़ा क्योंकि पटाखों की वजह से मैदान पर काफी धुआं था।

यहां देखिए मैच का वो वीडियो

एलिस ने की शानदार गेंदबाजी

नाथन एलिस ने आखिरी गेंद एक स्लोअर डिलीवरी फेकी, जिसे बल्लेबाज छू तक नहीं पाया और उस गेंद पर बाई के जरिए एक रन बना। दिलचस्प बात यह है कि लंकाशायर को टूर्नामेंट जीतने के लिए केवल दो रनों की जरूरत थी। क्योंकि अगर मुकाबला टाई भी होता तो उनकी टीम आसानी से इस मैच को जीत जाती।

दरअसल टी-20 ब्लास्ट में, नियमों के अनुसार, यदि कोई मैच टाई पर समाप्त होता है, तो एक विजेता का निर्धारण विकेटों की संख्या से होता है, मतलब किस टीम के कितने विकेट्स गिरे हैं वो देखा जाता है। यदि वहां भी चीजें बराबर होती हैं, तो पावरप्ले में जो टीम अधिक रन बनाती है उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है। लंकाशायर ने हैम्पशायर के 48 रन की तुलना में पावरप्ले में 60 रन बनाए थे।

close whatsapp