ISRO ने पूरा किया शतक पहली तस्वीर इंदौर क्रिकेट स्टेडियम की भेजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

ISRO ने पूरा किया शतक पहली तस्वीर इंदौर क्रिकेट स्टेडियम की भेजी

ISRO
ISRO on Tuesday released the first image captured by Cartosat-2 series satellite, four days after it was placed in orbit by PSLV-C40. (Photo Source: Twitter)

ISRO (इसरो) ने अंतरिक्ष में अपना सौ साल पूरा कर लिया है. जिसके बाद अपने शतकवीर सैटेलाइट से पहली तस्वीर भेज दी है. सेटेलाइट से पहली तस्वीर भारत के इंदौर के क्रिकेट स्टेडियम के आसपास की ली और इस तस्वीर में इंदौर का होलकर स्टेडियम साफ साफ नजर आ रहा है. और इस तस्वीर में इंदौर का होलकर स्टेडियम एक ग्रीन बटन की तरह दिखाई दे रहा है. और चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है.

वही भारत के इस प्रक्षेपण ने अपने सौ उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने का कीर्तिमान हासिल कर लिया है. जिसके बाद अंतरिक्ष में सबसे पहले होलकर स्टेडियम की तस्वीर भेजी गई. और इस तस्वीर को बेंगलुरु मुख्यालय के इसरो के वेबसाइट पर जारी किया गया है. और इस तस्वीर को शतकीय उपग्रह द्वारा ली गई है.

शतकीय उपग्रह की बात करें तो हाल ही में 12 जनवरी को इस उपग्रह को 110 किलोमीटर दूर अंतरिक्ष एजेंसी के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से लांच किया गया था. साथ ही इसके अलावा 100 किलोग्राम का माइक्रो और 10 किलोग्राम का नैनो उपग्रह भी शामिल था. और कुल 28 अंतरराष्ट्रीय उपग्रह शामिल थे.

अंतरिक्ष में भेजे गए उपग्रहों में 28 अंतरराष्ट्रीय सह-यात्री उपग्रहों में से 19 अमेरिका, 5 दक्षिण कोरिया, एक कनाडा, एक फ्रांस, एक ब्रिटेन और एक फिनलैंड के थे. इसरो ने शुक्रवार को 9 बजकर 28 मिनट में पर पीएसएलभी के जरिए एक साथ 31 उपग्रह को लॉन्च किया गया. इन 31 उपग्रहों में तीन उपग्रह भारत के थे. और बाकी 28 अन्य 6 देशों के थे. और पृथ्वी अवलोकन के लिए 710 किलोग्राम का कारटोसेट-2 सीरीज मिशन का प्राथमिक उपग्रह है.

close whatsapp