जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी 'रावलपिंडी एक्सप्रेस'- शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’- शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

शोएब ने 25 सेकेंड का एक मोशन पोस्टर जारी किया है और फिल्म की रिलीज डेट बताई है।

Shoaib Akhtar's Biopic (Photo Source: Instagram)
Shoaib Akhtar’s Biopic (Photo Source: Instagram)

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रविवार (24 जुलाई) को बताया कि उनकी बायोपिक जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। उनके इस फिल्म का नाम होगा ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस- रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स’। यह फिल्म साल 2023 में 16 नंवबर को रिलीज होगी। शोएब ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी है।

शोएब ने जो पोस्टर साझा किया है उसमें एक व्यक्ति रेल की पटरी पर दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही बताया गया है कि मुहम्मद फजर कासिर इस फिल्म का निर्दशन करेंगे। 46 साल के शोएब अख्तर अपनी गति के लिए जाने जाते थे और इसी वजह से उन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस कहा जाता था।

अख्तर ने इस फिल्म का 25 सेकंड का मोशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, “इस खूबसूरत जर्नी की शुरुआत। मेरी कहानी, मेरा जीवन, मेरी बायोपिक, “रावलपिंडी एक्सप्रेस – रनिंग अगेंस्ट द ऑड्स।

“अगर आपको लगता है कि आप पहले से ही बहुत कुछ जानते हैं, तो आप गलत हैं। आप एक ऐसी जर्नी के लिए तैयार हो जाइए जो आपने इससे पहले कभी नहीं देखी होगी। @qfilmproductions द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना। एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के बारे में पहली विदेशी फिल्म।”

यहां देखिए शोएब अख्तर वो वो इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shoaib Akhtar (@imshoaibakhtar)

गौरतलब है कि अख्तर ने 29 नवंबर 1997 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया। वह क्रिकेट को खेलने वाले सबसे प्रतिष्ठित गेंदबाजों में से एक हैं। वो 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले पहले गेंदबाज थे, यह उपलब्धि उन्होंने अपने करियर में दो बार हासिल की।

इसके साथ ही उन्होंने 46 टेस्ट, 163 एकदिवसीय और 15 T20I में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। अख्तर ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 178 विकेट हासिल किए। इसके बाद वनडे क्रिकेट में 247 और T20I में 19 विकेट झटके। 2011 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

close whatsapp