अंपायर से हो गई बड़ी गलती, नो-बॉल का फैसला दिया गलत और आयरलैंड की सीरीज जीत पर फेर दिया पानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अंपायर से हो गई बड़ी गलती, नो-बॉल का फैसला दिया गलत और आयरलैंड की सीरीज जीत पर फेर दिया पानी

इस मुकाबले को अफगानिस्तान ने 57 रनों से जीता और तीन मैच की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

Ben White (Pic Source-X)
Ben White (Pic Source-X)

18 मार्च को शारजाह में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले को अफगानिस्तान ने 57 रनों से जीता और तीन मैच की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। अफगानिस्तान की ओर से इस टी20 सीरीज में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि मुकाबले के दौरान फील्ड अंपायर द्वारा नो-बॉल का एक विवादित फैसला दिया गया जिसकी वजह से आयरलैंड मैच में अपनी पकड़ नहीं बना पाया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दरअसल अफगानिस्तान की पारी का 13वां ओवर आयरलैंड की ओर से बेन वाइट फेंकने आए थे। उस समय अफगानिस्तान ने 83 रन पर 3 विकेट खो दिए थे।

बेन वाइट की गेंद पर मोहम्मद इशाक ने डीप मिडविकेट की ओर एक आक्रामक शॉट खेला। हालांकि उस जगह Curtis Campher खड़े हुए थे और उन्होंने इस कैच को काफी अच्छी तरह से पकड़ा। हालांकि फील्ड अंपायर ने इसके तुरंत बाद नो-बॉल का इशारा किया। जब रिप्ले में देखा गया तो पता चला कि बेन वाइट का पैर क्रीज के अंदर था।

आयरलैंड के सभी खिलाड़ी फील्ड अंपायर के इस फैसले से काफी हैरान थे। उन्हें काफी देर तक अंपायर से बातचीत करते हुए देखा गया लेकिन अंत में नतीजा नो-बॉल का ही रहा।

अफगानिस्तान ने टी20 सीरीज अपने नाम की

बता दें, तीन मैच की टी20 सीरीज में यह दूसरी बार है जब फील्ड अंपायर ने नो-बॉल का फैसला गलत दिया है। पहले टी20 मैच में मोहम्मद नबी भी इस फैसले का शिकार होते हुए बाल-बाल बचे थे।

तीसरे मैच की बात की जाए तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि मोहम्मद इशाक ने 27 रनों का योगदान दिया। जवाब में आयरलैंड 98 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से Curtis Campher ने 28 रन बनाए। अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से काफी खुश होंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए