कामरान अकमल ने तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ही कर दिया जबरदस्त ट्रोल
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा है कि पाकिस्तान भारत जैसी 2 से 3 टीमें नहीं बना सकती।
अद्यतन - जनवरी 30, 2023 4:56 अपराह्न

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा है कि पाकिस्तान भारत जैसी 2 से 3 टीमें नहीं बना सकती। अकमल की मानें तो पाकिस्तान टीम अभी भी पूरी तरह से मजबूत नहीं है और इसमें काफी बदलाव करने की जरूरत है।
बता दें, भारतीय टीम ने कई मुकाबलों के लिए 2-3 टीमें पहले से ही तैयार कर रखी हैं। उन्होंने अपना बेंच काफी मजबूत कर रखा है। इसका एक फायदा यह भी हुआ कि सीनियर खिलाड़ियों को कुछ मुकाबलों में आराम दिया गया है और युवा खिलाड़ियों ने उसमें काफी दमदार प्रदर्शन किया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इसका रिजल्ट भी देखने को मिला। भले ही भारत ट्रॉफी अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से तमाम लोगों का दिल जीत लिया।
कामरान अकमल के मुताबिक इस समय एक से ज्यादा टीमों को बनाना पाकिस्तानी बोर्ड के लिए भी इतना आसान नहीं होगा।
2018-19 से पहले आपको 2-3 टीमें बना लेनी चाहिए थी: कामरान अकमल
जब एक रिपोर्टर ने कामरान अकमल से यह पूछा कि क्या पाकिस्तान इस समय भारत की तरह दो टीमें बना सकती हैं या नहीं, तो इसमें अकमल ने कहा कि यह काम 2018-19 सीज़न से पहले आराम से हो सकता था।
पाकटीवी. के साथ एक इंटरव्यू में कामरान ने कहा कि, ‘पहले आप एक तो पूरी कर लें। आप 2018-19 से पहले 2-3 टीमें बना सकते थे। आपका घरेलू क्रिकेट भी अच्छा था। पाकिस्तान का क्रिकेट डिपार्टमेंट भी काफी अमीर था। मैं यह सब इसलिए जानता हूं क्योंकि मैंने उनके लिए सालों तक खेला है। जब से हमने अच्छा प्रदर्शन किया है तब से एक टीम को बनाना काफी मुश्किल हो गया है।’
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘अगर 6 टीमों को बनाना इतना आसान होता तो फवाद आलम इतने सालों बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी ना कर रहे होते।’
बता दें, पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है। उनको न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकिस्तान में ही टेस्ट सीरीज में जबरदस्त मात दी। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में तो पाकिस्तान ने अपनी जगह बनाई थी लेकिन वो इस ट्रॉफी को अपने नाम करने में नाकाम रहे थे।