मुंबई इंडियंस इस आईपीएल में पिछ्ली नाकामियों से लेगी ये 5 सबक, फिर चैंपियन बनने की तैयारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस इस आईपीएल में पिछ्ली नाकामियों से लेगी ये 5 सबक, फिर चैंपियन बनने की तैयारी

Mumbai Indians’ celebrate fall of MS Dhoni’s wicket. (Photo by IANS)
Mumbai Indians’ celebrate fall of MS Dhoni’s wicket. (Photo by IANS)

साल 2018 के प्रदर्शन को भुलाते हुए मुंबई इंडियंस की टीम अब नए साल 2019 के आईपीएल का आगाज़ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए करना चाहेगी।

आईपीएल के 3 सीज़न में फाइनल जीत चुकी मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे फेवरेट टीमों में एक मानी जाती है। बात साल 2018 की करें तो मुंबई की टीम अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली ये टीम अंक तालिका में नंबर 5 पर रही थी।

साल 2018 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने अपने 14 मैचों में 6 मैच जीते और 8 मैच हारे थे। कुल 8 टीमों में मुंबई का स्थान 5वें नंबर पर रहा था।

आज हम आपको बताएंगे कि आगामी 2019 के आईपीएल में उतरने से पहले मुंबई इंडियंस को किन नाकामियों से सबक लेने की ज़रुरत है।

1- सलामी जोड़ी रही थी विफल

पूरे आईपीएल 2018 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी परेशानी उसकी सलामी जोड़ी रही।

रोहित शर्मा जैसा मजबूत हिटर बल्लेबाज़ होने के बावजूद मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे जोड़ीदार के लिए तरसती रही। कभी वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ इविन लेविस रोहित के साथ उतरे तो कभी इशान किशन लेकिन सारे प्रयोग असफल रहे।

2- मध्कयक्रम रहा कमजोर कड़ी

कई बार सलामी जोड़ी चली तो मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों ने कप्तान रोहित शर्मा को काफी नाराज़ किया।

जेपी डुमिनी जैसा बेहतरीन बल्लेबाज़ और कीर्रन पोलार्ड जैसा हिटर होने के बावजूद टीम पूरी तरह से बल्लेबाज़ी के लिए जूझती दिखाई दी।

3- मुस्तफिज़ुर का मैजिक भी नहीं आया काम

मुंबई इंडियंस की टीम ने मुस्तफिज़ुर रहमान को बड़ी उम्मीदों से टीम में शामिल किया था। लेकिन मुस्तफिज़ुर की ऑफ कटर गेंदे भी विपक्षी टीमों के बल्लेबाज़ों की बल्ले की तेज़ी को कम नहीं कर पाईं। मस्तफीजुर ने पिछले आईपीएल केवल 7 विकेट चटकाए।

4- फिनिशर बल्लेबाज़ नहीं चले

मुंबई इंडियंस के फिनिशर बल्लेबाज़ों ने पूरे टूर्नामेंट में काफी निराश किया।

मुंबई के बल्लेबाज़ों ने अंतिम ओवरों में जीते हुए मैच अपने अंतिम बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन के कारण गंवाए।

पोलार्ड 9 मैच खेलते हुए 133 रन ही बना पाए थे।

5- तेज़ गेंदबाज़ों ने नहीं पकड़ी लय

मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ही मैच में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर सके। इसके अलावा अन्य कोई गेंदबाज़ बुमराह का भरपूर साथ नहीं दे पाया।

आगामी आईपीएल 2019 में रोहित शर्मा के लिए इन सब चुनौतियों को स्वीकार करते हुए पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए मैच में नए जोश के साथ टूर्नामेंट में उतरने का मौका होगा।

close whatsapp