न्यूज़ीलैंड के इन पांच खिलाड़ियों से टीम इंडिया के लिए निपटना सबसे बड़ी चुनौती, नंबर 3 सबसे धाकड़
अद्यतन - Jan 21, 2019 7:36 am

ऑस्ट्रेलिया टीम को उसी की सरजमी पर हराने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौंसले काफी बुलंद हैं। ऑस्ट्रेलिया में कप्तान कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को टेस्ट और वनडे सीरीज में हराकर पटकनी दी है।
अब टीम इंडिया के लिए अगली चुनौती कीवी टीम पेश करेगी। भारतीय टीम छोटे दौरे पर न्यूजीलैंड जा रही है। जहां पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेली जानी है।
23 जनवरी को पहला वनडे मैच नेपियर के मैदान में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड दौरे पर पांच खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मैदान पर कड़ी चुनौती पेश करेंगे।
1- कॉलिन मुनरो
टीम इंडिया के लिए कॉलिन मुनरो काफी खतरनाक बल्लेबाज़ साबित हो सकते हैं। मौजूदा समय में ये बल्लेबाज़ बेहतरीन फॉर्म में है।
इस खिलाड़ी ने हाल ही में श्रीलंका टीम और पाकिस्तान टीम के खिलाफ दमदार बल्लेबाज़ी की है।
2- मार्टिन गप्टिल
ये सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की तरह ही कीवी टीम का मुख्य सलामी बल्लेबाज़ हैं।
मार्टिन भी वनडे में दोहरा शतक जमा चुके हैं। अपने घरेलू मैदान पर ये बल्लेबाज़ और आक्रामक रूप में खेलता है। टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को इस बल्लेबाज़ से निपटना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
3- केन विलियमसन
न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन बेहतरीन रूप से एक बेहतर खिलाड़ी और कप्तान कीवी टीम के लिए साबित हो रहे हैं।
ये बल्लेबाज़ कीवी टीम के मध्यक्रम की सबसे बड़ी रीढ़ की हड्डी है। अगर इस बल्लेबाज़ पर भारतीय गेंदबाज़ अंकुश लगा पाए तो काफी हद तक मैच को अपनी ओर झुका सकते हैं।
4- ईश सोधी
मूल रूप से भारतीय ये खिलाड़ी मौजूदा समय में कीवी टीम के लिए उनके स्पिन विभाग में सबसे अहम खिलाड़ी है।
लेग स्पिनर ये गेंदबाज़ अपनी गेंदों से भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए काफी मुश्किल पैदा कर सकता है। पिछले 10 वनडे मैचों में ये खिलाड़ी 20 विकेट चटका चुका है।
5- टिम साऊदी
टिम साऊदी ट्रेंट बोल्ट के साथ तेज़ गेंदबाज़ी आक्रामण की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। इस गेंदबाज़ ने श्रीलंका टीम के खिलाफ हालिया सीरीज़ में दमदार गेंदबाज़ी की है।
टीम इंडिया के लिए ये गेंदबाज़ अपनी स्विंग से मुसीबत का सबब बन सकता है।