न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज़ के दावेदार, नंबर 3 सबसे आगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में ये पांच खिलाड़ी हो सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज़ के दावेदार, नंबर 3 सबसे आगे

Team India
Team India (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड में वनडे सीरीज़ जीत चुकी है। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया 3-0 से अजय बढ़त बना चुकी है। अब टीम इंडिया की निगाहें बाकि बचे दो वनडे मैचों में जीत दर्ज करते हुए कीवी टीम पर क्लीन स्वीप करने का इरादा होगा।

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। माना जा रहा है कि कोहली को अगले दो वनडे मैचों में आराम दिया जा सकता है। ऐसे में कोहली की मैन ऑफ द सीरीज़ अवॉर्ड की संभावना खत्म हो सकती है।

कोहली 3 मैचों में 148 रन बनाकर सीरीज़ में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। तीन मैचों के प्रदर्शन के आधार पर पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जो मैन ऑफ द सीरीज़ के प्रबल दावेदार हैं।

1- शिखर धवन

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन बेहतरीन फॉर्म में हैं।

धवन ने तीनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। धवन ने 3 वनडे मैचों में 84 की औसत से 169 रन बनाए हैं। धवन सीरीज़ में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।

2- रोहित शर्मा

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भी बेहतरीन फॉर्म में हैं।

धवन के बाद रोहित रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित 3 मैचों में 53 की औसत से 160 रन बना चुके हैं।

3- कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने मैच में बेहतरीन गेंदबाज़ी की है। कुलदीप बेहतरीन फॉर्म में हैं।

टीम इंडिया का ये चाइनामैन गेंदबाज़ अभी तक खेले गए 3 मैचों में 8 विकेट चटका चुका है। कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर 39 रन देकर 4 विकेट है।

4- मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी ने इस सीरीज़ में बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर कीवी टीम को हमेशा बैकफुट पर रखा है।

मोहम्मद शमी 3 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट मैच में चटकाए जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। शमी को तीसरे वनडे में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया।

5- युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी सीरीज़ में बेहतरीन गेंदबाज़ी की है। चहल 3 मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं। चहल की बेस्ट बॉलिंग 43 रन देकर 2 विकेट है।

close whatsapp