सूर्यकुमार यादव आसानी से खत्म कर देंगे टीम से विराट की जगह! - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार यादव आसानी से खत्म कर देंगे टीम से विराट की जगह!

वनडे और टी-20 प्रारूप में चल रहा है सूर्यकुमार यादव का बल्ला।

Suryakumar Yadav And Virat Kohli
Suryakumar Yadav And Virat Kohli

इस समय टीम इंडिया से खेल रहे सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर चल रहा है, तो दूसरी ओर विराट कोहली आराम फराम रहे हैं। वहीं सूर्य का लगातार शानदार प्रदर्शन विराट के लिए चिंता का विषय भी बन सकता है और उनकी जगह पर खतरा मंडरा सकता है।

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच हो चुकी है टक्कर

कुछ समय पहले IPL में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच काफी मजेदार चीज देखने को मिली थी, जहां दोनों खिलाड़ी एक मैच के दौरान एक-दूसरे को घूरने लगे थे और ये वीडियो काफी वायरल भी हुआ था।

विराट कोहली की जगह पर कब्जा कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव!

*वनडे और टी-20 प्रारूप में चल रहा है सूर्यकुमार यादव का बल्ला।
*नंबर तीन पर सूर्य जमकर बना चुके हैं काफी ज्यादा रन।
*ऐसे में टीम इंडिया को मिल चुका है विराट कोहली का विकल्प।
*टी-20 में भी SKY का बल्ला जमकर चलता है।

हाल ही में मैन ऑफ द मैच बने थे सूर्यकुमार यादव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

अभी कहां हैं विराट कोहली?

एक तरफ टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है, तो दूसरी तरफ विराट कोहली आराम कर रहे हैं और क्रिकेट से दूर अपनी वाइफ के साथ छुट्टियां मनाकर वापस भारत लौटे हैं।

एक और दौरे से लिया अपना नाम वापस

साथ ही विराट ने एक और दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है, जहां ये खिलाड़ी अब जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी खेलते हुआ दिखाई नहीं देगा और खबर ये सामने आ रही है कि कोहली एशिया कप के जरिए टीम इंडिया मेें वापसी करेंगे।

close whatsapp