ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में ये 5 खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज़ के प्रबल दावेदार, नंबर 3 का दावा सबसे मज़बूत - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ में ये 5 खिलाड़ी मैन ऑफ द सीरीज़ के प्रबल दावेदार, नंबर 3 का दावा सबसे मज़बूत

(Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। सिडनी में चार मैचों की सीरीज़ का आख़िरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। वहीं टीम इंडिया की नज़रे सिडनी का मैदान फ़तह करने पर भी हैं।

सिडनी में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 622 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं।

चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ के बाद अब दावा मैन ऑफ द सीरीज़ को लेकर होना है। जिसमें 5 खिलाड़ियों की दावेदारी उनके प्रदर्शन के अनुसार काफी मज़बूत नज़र आ रही है। आईये जानते हैं कि ये 5 खिलाड़ी कौन हैं।

1- जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में हैं। बुमराह ने पूरी टेस्ट सीरीज़ में बेहतरीन गेंदबाज़ी की है। बुमराह अभी तक 4 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं। मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86 रन देकर 9 विकेट हैं।

2- नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने पूरी सीरीज़ में बेहतरीन गेंदबाज़ी की है। लियोन ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से विकेट लेने के मामले में सबसे टॉप पर हैं।

इतना ही नहीं अभी तक लियोन सीरीज़ में भी सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने हुए हैं। लियोन के नाम 4 मैचों में 21 विकेट हैं। मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 106 रन देकर 8 विकेट हैं।

3- चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी टेस्ट में 193 रनों की दमदार पारी खेली। हालांकि वह 7 रन से 200 रन बनाने से चूक गए। अगर बात आंकड़ों की करें तो चेतेश्वर पुजारा 4 मैचों में 7 पारियां खेलते हुए 521 रन बना चुके हैं।

पुजारा इस सीरीज़ में 3 शतक ठोक चुके हैं। रनों बनाने के मामले में पुजारा इस सीरीज़ में सबसे टॉप पर हैं। ऐसे में मैन ऑफ द सीरीज़ के लिए पुजारा का दावा सबसे मज़बूत माना जा रहा है।

4- ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में बेहतरीन शतक बनाया। उनके नाबाद शतक के बाद टीम इंडिया 622 रनों के आंकड़ें को छूने में सफल रही।

पंत 4 मैचों में 350 रन बनाकर सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। पंत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रन नॉटआउट है।

5- विराट कोहली

मैन ऑफ द सीरीज़ अवॉर्ड के मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी प्रबल दावेदार हैं।

आंकड़ों पर गौर करें तो कोहली 4 मैचों में 282 रन बना चुके हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है। कोहली का सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन है।

close whatsapp