पहले टी20 मैच में बन सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड, नंबर 2 रिकॉर्ड होगा सबसे ख़ास - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले टी20 मैच में बन सकते हैं ये 5 बड़े रिकॉर्ड, नंबर 2 रिकॉर्ड होगा सबसे ख़ास

Virat kohli ( image source: Twitter)
Virat kohli ( image source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम भारत पहुंच चुकी है। जहां टी20 और वनडे सीरीज़ खेली जानी है। आज शाम विशाखापटनम के मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा। पहले टी20 मैच में दोनों टीम आज आमने सामने होंगी। इस मैच से पहले उन रिकॉड्स पर नजर डालना बेहद जरुरी है। जो आज रिकॉर्ड बन सकते हैं। दोनों ही टीमों के लिए विश्वकप से पहले यह मैच काफी जरुरी है। विराट कोहली को अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमाने का मौका होगा। आईये नजर डालते हैं पहले टी20 के संभावित आंकड़ों पर।

1- युजवेंद्र चहल बना सकते हैं रिकॉर्ड

पहले टी20 मैच में युजवेंद्र चहल बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर चहल मैच में पांच विकेट लेते हैं तो वह टी20 करियर में 50 टी20 विकेट हासिल कर लेने में कामयाब हो जाएंगे।टीम इंडिया की ओर से रविचंद्रन अश्विन ही 50 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

2- जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट दूर

पहले टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह के 2 विकेट लेते ही अपने 50 टी20 विकेट पूरे कर लेंगे।

3- कोहली को 2 छक्के लगाने की दरकार

पहले टी20 मैच में अगर विराट कोहली दो छक्के लगा देते हैं। तो वह टीम इंडिया की ओर से 50 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन जाएंगे। कोहली से पहले यह कारनामा रोहित शर्मा, युवराज और सुरेश रैना कर चुके हैं।

4- फिंच कर सकते हैं कमाल

बात अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए टी20 मैचों में सबसे ज़्यादा 83 छक्के शेन वॉटसन ने लगाए हैं। मैच में 5 छक्के लगते ही सलामी बल्लेबाज़ एरॉन फिंच वाटसन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। फिंच के नाम टी20 मैच में 79 छक्के हैं।

5- धोनी भी कर सकते हैं यह कमाल

टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी पहले टी20 मैच में 50 छक्के पूरे करने का कारनामा कर सकते हैं। एमएस धोनी अपने 50 छक्के पूरे करने से महज 2 छक्के लगाने से दूर हैं।

close whatsapp