Five women cricketers who gave India a distinct identity in international cricket

International Women’s Day: पांच महिला क्रिकेटर जिन्होंने भारत को इंटरनेशनल क्रिकेट में दिलाई अलग पहचान

इस लिस्ट में कई दिग्गज प्लेयर्स का नाम है मौजूद।

2) झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami)

Jhulan Goswami. (Image Source: Getty Images)
Jhulan Goswami. (Image Source: Getty Images)

भारत में पुरुष क्रिकेटर में तो सभी फेमस हैं लेकिन महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की भी फैन फॉलोइंग कम नहीं हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में ऐसी दमदार खिलाड़ियों ने जगह बनाई, जिन्होंने अपने अच्छे प्रदर्शन से देश विदेश में अपनी पहचान बनाई। उसी में से एक नाम है भारतीय महिला टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का।

झूलन गोस्वामी इंटरनेशनल वुमेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेनी वाली गेंदबाज हैं। झूलन ने 284 इंटरनेशनल मुकाबलों में 355 विकेट चटकाए। झूलन गोस्वामी ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 43 विकेट चटकाए। साथ ही वनडे इंटरनेशनल में झूलन सबसे ज्यादा ओवर फेंकने (2270.2) वाली महिला प्लेयर हैं, उन्होंने अपने वनडे करियर में करीब 10 हजार बॉल फेंकी हैं।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp