World Cup 2023 के लिए Quinton de Kock ने दिया बड़ा बयान, कहा- पहले ही काफी क्रिकेट खेल चुका लेकिन….
क्विंटन डिकॉक (Quinton Decock) ने कहा कि, मैं विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।
अद्यतन - Sep 26, 2023 2:47 pm

भारत में जल्द ही वनडे विश्व कप खेला जाना है। जिसको लेकर सभी टीमें अभी से ही तैयारियों में लग गई है। वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने आगामी विश्व कप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए अपने प्लान को लेकर बयान दिया है।
हालांकि यह दक्षिणी अफ़्रीकी बल्लेबाज ने आगामी विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए साउथ अफ्रीका ने जैसे ही स्क्वॉड का ऐलान किया, ठीक इसके बाद डिकॉक ने भी ODI फॉर्मेट से संन्यास लेने की जानकारी शेयर की।
बता दें इस दक्षिण अफ़्रीकी विकेटकीपर ने पिछले साल (2022) ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और अब ODI फॉर्मेट से भी लेंगे। वह आगे सिर्फ टी20 में ही खेलेंगे। वहीं हाल ही में डिकॉक ने बताया कि, वह पहले ही काफी क्रिकेट खेल चुका है और वह अब फिशिंग और गोल्फ खेलने जैसी अन्य गतिविधियों में भी शामिल होना चाहते हैं।
मैं विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा- क्विंटन डिकॉक
बता दें अपनी विश्व कप की तैयारियों के बारे में बात करते हुए डिकॉक का कहना है कि, वह आईसीसी टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संन्यास लेने के बाद वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे क्योंकि वह क्रिकेट के बाद का जीवन जीना चाहते हैं।
डेली मिरर से बात करते हुए क्विंटन डिकॉक (Quinton Decock) ने कहा कि, मैं विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा। लेकिन जब मैं क्रिकेट नहीं खेलता हूं तो मैं खुद को किसी भी तरह से खेल में शामिल नहीं करता। दरअसल मैं क्रिकेट के बाद का जीवन जीना चाहता हूं। बता दें विश्व कप का मुकाबला 5 अक्टूबर से होने वाला है जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा।
यहां पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले बांग्लादेश टीम को लग सकता है बड़ा झटका, शाकिब अल हसन….