पहली बार सोशल मीडिया पर हो रही है रियान पराग की तारीफ, एक बार के लिए आप भी हो जाएंगे हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहली बार सोशल मीडिया पर हो रही है रियान पराग की तारीफ, एक बार के लिए आप भी हो जाएंगे हैरान

देवधर ट्रॉफी में गेंद-बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है रियान पराग ने।

Riyan Parag (Image Credit- Instagram)
Riyan Parag (Image Credit- Instagram)

युवा बल्लेबाज रियान पराग सोशल मीडिया पर किसी ना किसी चीज को लेकर Troll होते ही रहते हैं, लेकिन इस बार कहानी पूरी तरह बदल गई है। जहां इस ऑलराउंंडर खिलाड़ी की हर जगह तारीफ पर तारीफ हो रही है, जिसका कारण है पराग का देवधर ट्रॉफी में प्रदर्शन और इसी लेकर RR टीम ने एक पोस्ट भी शेयर किया है जो अभी तक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है।

देवधर ट्रॉफी में गजब का प्रदर्शन किया है रियान पराग

इस साल रियान पराग को IPL में फ्लॉप प्रदर्शन के कारण काफी Troll किया गया था, लेकिन पराग के देवधर ट्रॉफी में किए प्रदर्शन ने सभी के मुंह पर ताले लगा दिए हैं। जहां रियान पराग ने ईस्ट जोन से इस ट्रॉफी में 5 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 354 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में इस खिलाड़ी के नाम कुल 11 विकेट थे, उसके बाद से इस खिलाड़ी हर फैन और पूर्व दिग्गज की खिलाड़ी जमकर तारीफ कर रहा है।

फैन्स को अब रियान पराग में दिख रहा है अगला सुपरस्टार

*देवधर ट्रॉफी में गेंद-बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है रियान पराग ने।
*साथ ही इस ट्रॉफी के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे हैं पराग।
*राजस्थान रॉयल्स ने खास पोस्ट किया पराग के लिए शेयर।
*पोस्ट के कमेंट बॉक्स में अब फैन्स कर रहे हैं इस खिलाड़ी की तारीफ।

रियान पराग के लिए राजस्थान रॉयल्स ने किया था ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

कुछ ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी रही है इस खिलाड़ी की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

किस टीम ने किया देवधर ट्रॉफी को अपने नाम?

घरेलू सत्र में इस बार साउथ जोन की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है, जहां टीम ने बेहद कम समय में 2 बड़े खिताब अपने नाम कर लिए हैं। जहां साउथ जोन ने पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए दिलीप ट्रॉफी अपने नाम की थी, उसके बाद देवधर ट्रॉफी में भी टीम का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा और टीम ने ईस्ट जोन को फाइनल में हराकर ये खिताब अपने नाम कर लिया।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp