ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर ने घरेलू हिंसा के आरोप वापस लेने की लगाई गुहार - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर ने घरेलू हिंसा के आरोप वापस लेने की लगाई गुहार

माइकल स्लेटर पर इस साल जुलाई में नॉर्दर्न बीच्स अस्पताल में 36 वर्षीय एक मरीज पर कथित तौर पर हमला करने के दो आरोप लगाए गए थे।

Michael Slater. (Photo Source: Twitter)
Michael Slater. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर द्विध्रुवी विकार का पता चलने के बाद अपने ऊपर लगे हमले और धमकी के आरोपों को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी याचिका पर मैनली लोकल कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

स्लेटर पर इस साल जुलाई में नॉर्दर्न बीच्स अस्पताल में 36 वर्षीय एक मरीज पर कथित तौर पर हमला करने के दो आरोप लगाए गए थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कथित तौर पर मरीज को धमकाया था जिसके लिए उन पर यह आरोप लगाए गए हैं।

माइकल स्लेटर को इस साल अप्रैल में चिकित्सा आधार पर जमानत दी गई थी

फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्लेटर पर अदालत के निरोधक आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने पीड़ित को धमकाने का प्रयास किया। उनका इरादा पीड़ित को शारीरिक और मानसिक नुकसान पहुंचाना था।

इसी के साथ महिला ने अदालत में शिकायत की कि पूर्व क्रिकेटर ने कॉल के दौरान उनके साथ गलत भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद स्लेटर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और 22 सितंबर को पुलिस ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को गिरफ्तार किया। हालांकि स्लेटर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।

बता दें, माइकल स्लेटर को इस साल अप्रैल में मेडिकल आधार पर जमानत दी गई थी। उन्हें उन घरेलू हिंसा के आरोपों से भी बरी कर दिया था जो मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से जुड़ने की शिकायत करते समय उनके खिलाफ लगाए गए थे। माइकल स्लेटर को पहले चिकित्सा आधार पर जमानत दी गई थी, लेकिन जब उन्होंने कानून तोड़कर इसका अपमान किया तो उन्होंने खुद को एक बार फिर परेशानी में पाया।

इसी समय, जब स्लेटर इस साल की शुरुआत में मैनली स्थानीय अदालत के समक्ष पेश हुए थे, तो मजिस्ट्रेट मेगन ग्रीनवुड ने उन्हें एक सख्त सशर्त जमानत आदेश जारी किया था, जिसके अनुसार उन्हें अच्छे व्यवहार को बनाए रखने के लिए शराब का सेवन करने और नशीले पदार्थों के सेवन से बचना था।

माइकल स्लेटर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 5312 रन हैं। अपने टेस्ट करियर में माइकल ने 14 शतक, 21 अर्धशतक जमाए हैं और उनका औसत 42 का रहा है। संन्यास लेने के बाद माइकल स्लेटर लगातार क्रिकेट कमेंट्री करते रहे।

close whatsapp