भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिया संन्यास - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लिया संन्यास

टिम पेन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 154 टेस्ट मैचों की 256 पारियों में 29.63 की औसत से 6490 रन बनाए हैं।

Tim Paine (Photo Source: Twitter)
Tim Paine (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला तस्मानिया के लिए क्वींसलैंड के खिलाफ खेला। उन्होंने अचानक अपने इस फैसले से पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।

वहीं अगर तस्मानिया और क्वींसलैंड के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो ये ड्रॉ पर समाप्त हुआ। जिसके बाद टिम पेन ने घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। आपको बता दें इस मैच से पहले टिम पेन ने आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।

गॉर्ड ऑफ हॉनर देते नजर आए टिम पेन के साथी खिलाड़ी

टिम पेन के संन्यास का ऐलान करने के बाद उनका सम्मान करते हुए उनके साथ खिलाड़ी मैच के बाद उनको गॉर्ड ऑफ हॉनर देते हुए नजर आए। आपको बता दें टिम पेन ने अपने संन्यास को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। तस्मानिया के कप्तान जार्डन ने टिम पेन के सन्यास के खबरों की पुष्टि की है।

साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ बॉल टेंपरिंग के मामले में फंसे थे। इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने स्टीव स्मिथ को कप्तानी से बर्खास्त कर दिया था। जिसके बाद टिम पेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने वाले 46वें कप्तान बने थे। टिम पेन ने साल 2018 से लेकर 2021 तक 23 टेस्ट मैचों में कप्तानी की।

ऐसा रहा टिम पेन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर

टिम पेन ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। टिम पेन ने 35 टेस्ट मैचों में 32.6 के औसत से 1534 रन बनाए हैं। इसके अलावा एक विकेटकीपर के रूप में टिम पेन ने 157 कैच और स्टंप आउट किए हैं।

वहीं टिम पेन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की बात करें तो 154 टेस्ट मैचों की 256 पारियों में टिम पेन ने 29.63 की औसत से 6490 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टिम पेन का सर्वाधिक स्कोर 215 रन है।

close whatsapp