ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर पीटर नेविल ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर पीटर नेविल ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान

पीटर नेविल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में खेला था।

Peter Nevill. (Photo by Mark Brake/Getty Images)
Peter Nevill. (Photo by Mark Brake/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर पीटर नेविल ने 1 अप्रैल को पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। नेविल फरवरी के बाद मैदान में नजर नहीं आए हैं। वह कंधे की चोट से जूझ रहे थे इस वजह से न्यू साउथ वेल्स के लिए उनका यह कार्यकाल जल्दी समाप्त हो गया। नेविल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मैच वर्ष 2016 होबार्ट के मैदान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

आपको बता दें नेविल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू 2015 एशेज टेस्ट सीरीज में किया था। जिसमें उन्होंने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए 45 रनों की अहम पारी खेली थी। नेविल ने अभी तक कंगारू टीम के लिए कुल 17 मैच खेले हैं जिसमें दांए हाथ के बल्लेबाज ने 468 रन बनाए हैं। लेकिन 2016 के बाद से वह बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके और चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया।

पीटर नेविल ने 1 अप्रैल को अपने जीवन का सबसे अहम फैसला लिया है और बताया कि चोट के कारण उन्होंने इस सीजन में काफी मैच गवाएं हैं। नेविल ने अपने करियर में एक भी वनडे मैच नहीं खेला है लेकिन 2016 में वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कंगारू टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में करीब 6000 रन बनाये हैं।

“यह मेरे लिए एक निराशाजनक सीजन था”- पीटर नेविल

पीटर नेविल ने अपने बयान में कहा कि, “मैं हमेशा से जानता था कि मैं अपने करियर के अंत के करीब था। यह मेरे लिए एक निराशाजनक सीजन था, मुझे लगता है कि मैंने अपने पूरे करियर की तुलना में इस सीजन में चोट के कारण ज्यादा मैच गंवाए हैं। मुझे बहुत गर्व है कि मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल सका और न्यू साउथ वेल्स के लिए इतने लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहा। अब मुझे लगता है कि आगे बढ़ने का वक्त आ गया है।”

उन्होंने आगे कहा “मैं लकी था कि मैं इतना लंबा खेल पाया। मेरे लिए यह मुश्किल समय है। इस दौरान मैं कई लोगों से मिला और मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे। मैं इन सब के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं।”

close whatsapp