बड़ी खबर! अचानक हुई केदार जाधव की IPL में एंट्री, लेकिन इस बार मिला दूसरा रोजगार
केदार जाधवन ने अपने करियर की नई पारी की शुरू।
अद्यतन - अप्रैल 9, 2023 4:29 अपराह्न

एक समय था जब टीम इंडिया और IPL में केदार जाधव की धाक थी, लेकिन लगातार चोटिल होने के कारण और खराब प्रदर्शन के चलते वो क्रिकेट से दूर होते गए। वहीं अब ना तो उनको टीम इंडिया में जगह मिलती है और ना ही IPL में, लेकिन इस बीच ये खिलाड़ी अपनी नई पारी शुरू कर चुका है।
केदार जाधव को IPL खेले भी करीब 2 साल हो गए हैं
जी हां, आपने एक दम सही पढ़ा है केदार जाधव को IPL खेले करीब 2 साल हो गए हैं, जहां इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपना आखिरी IPL मैच साल 2021 में SRH टीम से खेला था। जिसके बाद जाधव साल 2022 और 2023 में अनसॉल्ड रहे, जिसके बाद उनकी वापसी अब मुश्किल लग रही है।
IPL 2023 में घुस ही गए केदार जाधव
*केदार जाधवन ने अपने करियर की नई पारी की शुरू।
*IPL 2023 में कमेंट्री करते आ रहे हैं जाधव नजर।
*मराठी के साथ-साथ कर रहे हैं हिंदी कमेंट्री भी।
*जाधव ने आकाश चोपड़ा के साथ डांस रील की शेयर।
केदार जाधव ने कमेंट्री बॉक्स में जमकर किया डांस
धोनी के साथ केदार की एक तस्वीर
स्टार खिलाड़ी से लबरेज टीमें IPL 2023 में फेल हो रही है
दूसरी ओर IPL 2023 में अभी तक कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं, इस बीच स्टार खिलाड़ियों से लबरेज कुछ टीमें जीत का खाता तक नहीं खुल पाई हैं। जहां रोहित की टीम मुंबई अपने दोनों मैच हारी है, वहीं दिल्ली टीम भी लगातार 3 मैच हार चुकी है और SRH को भी अभी तक खेले गए दोनों मैचों में हार सामना करना पड़ा है।