'गंभीर ने धोनी के साथ अहंकार के साथ क्रिकेट खेला' पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने दिया बड़ा बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘गंभीर ने धोनी के साथ अहंकार के साथ क्रिकेट खेला’ पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने दिया बड़ा बयान 

आईपीएल 2023 में कल हुए लखनऊ बनाम चेन्नई मैच में एक-दूसरे के खिलाफ नजर आए थे गंभीर और धोनी

MS Dhoni and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter)
MS Dhoni and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट जगत में इस समय विराट कोहली और गौतम गंभीर बहस विवाद को लेकर काफी बात हो रही है। कई फैंस का मानना है कि गंभीर ठीक हैं, तो कई फैंस इससे इतर राय भी रखते हैं। साथ ही आपको बता दें कि कोहली अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं है, जिससे साथ गौतम गंभीर की राइवलरी रही है।

क्रिकेट पंडितों की माने तो गंभीर और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के बीच में 36 का आंकड़ा है। तो वहीं इस मसले पर खुलकर बातचीत करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गंभीर एक समय धोनी के साथ अहंकार (EGO) के साथ क्रिकेट खेले थे।

इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईपीएल में कल 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया था और इस मैच के दौरान एक बार फिर एमएस धोनी और गौतम गंभीर आमने-सामने थे।

दूसरी ओर इस मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के लिए कंमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर और टी-20 विश्व कप विजेता खिलाड़ी इरफान पठान ने कहा- धोनी की एक ग्रेट फिनिशर होने के साथ सबसे बड़ी खूबी है कि वह शांत और एक स्थिर स्थिति रखने में कामयाब रहे हैं। लेकिन एक बार गंभीर की रणनीति ने धोनी को काफी परेशान किया था।

यह साल 2016 की बात है जब गंभीर केकेआर के कप्तान थे और उस समय उन्होंने धोनी के साथ अहंकार के साथ क्रिकेट खेला था। गंभीर अकेले ही थे, जो धोनी को परेशान करने में कामयाब रहे थे। जैसे-जैसे साल बीतते गए, धोनी स्पिन के खिलाफ थोड़े संवेदनशील हो गए थे और गंभीर इसे जानते थे।

साल 2016 में केकेआर के खिलाफ एक मैच के RPS की ओर से दौरान धोनी बल्लेबाजी करने आते हैं और RPS उस समय 74 रनों पर 4 विकेट गंवा देती है। इस सीजन चावला कमाल की फाॅर्म में होते हैं। धोनी के क्रीज पर आने के बाद गंभीर ने टेस्ट मैच वाली फील्डिंग लगा थी।

उन्होंने शाकिब अल हसन, सूर्यकुमार यादव और युसुफ पठान को स्टंप के काफी नजदीक लगाया। वह धोनी को कोई भी रूम नहीं देना चाहता था। इस दौरान धोनी बचाव या ब्लॉक करने की कोशिश के साथ बेहद कमजोर दिखे।

गौरतलब है कि साल 2016 में इरफान पठान भी धोनी की अगुवाई वाली राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का हिस्सा थे। जब दो साल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स पर स्पाॅट फिक्सिंग के चलते बैन लगा था।

close whatsapp